सीएम जयराम ठाकुर आज जिला बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे
आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिला बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट के दौरे पर होंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नैना देवी विधानसभा क्षेत्र की जनता को करोड़ों की सौगात समर्पित करेंगे. एक दिवसीय प्रवास के दौरान करोड़ों रुपये की विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.
शहीद जवान अशोक कुमार का आज पैतृक गांव देहरु में अंतिम संस्कार किया जाएगा
श्रीनगर के लावेपोरा में सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर वीरवार को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए और 2 सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस हमले में हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के काहन फट के रहने वाले कॉन्स्टेबल अशोक कुमार शहीद हो गए थे. वहीं, आज शहीद अशोक कुमार को उनके पैतृक गांव देहरु में अतिंम विदाई दी जाएगी.
स्वर्णिम विजय वर्ष मशाल आज पहुंचेगी ऊना
1971 के युद्ध में देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों की याद में पूरे देश की यात्रा पर निकली स्वर्णिम विजय वर्ष मशाल आज ऊना पहुंचेगी. यह मशाल सुबह साढ़े आठ बजे मिनी सचिवालय में पहुंचेगी और वहां से उसे सवा नौ बजे फ्लैग ऑफ किया जाएगा.
पश्चिम बंगाल में आज पहले चरण का मतदान
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण का मतदान होगा. पहले चरण में 30 विधानसभा सीटों पर 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव आयोग ने मतदान के लिए केंद्रीय बलों की करीब 684 कंपनियों को तैनात किया है.
असम में भी आज पहले चरण का मतदान
असम विधानसभा चुनाव में भी आज पहले चरण का मतदान होगा. 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 47 सीटों पर हो रहे मतदान के दौरान मतदाता असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्रनाथ गोस्वामी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा और कई मंत्रियों की किस्मत का फैसला करेंगे.
PM नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरे का दूसरा दिन आज
बांग्लादेश में अपने दो दिवसीय दौरे के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जेशोरेश्वरी काली मंदिर काली मंदिर के दर्शन करेंगे पीएम मोदी के दर्शन से पहले मंदिर को बड़े ही खूबसूरत ढंग से सजाया गया है.
आज मनाया जाएगा अर्थ आवर डे
ऊर्जा संरक्षण के मकसद से हर वर्ष मार्च के अंतिम शनिवार को रात 8:30 से 9:30 बजे तक बिजली बंद कर अर्थ आवर डे मनाया जाता है. इस बार आज अर्थ आवर मनाया जाएगा. इस संबंध में राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड ने परिपत्र जारी कर सभी विभागध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि शनिवार को निगम के अधीन आने वाले सभी भवनों की अनावश्यक लाइटें बंद रखें.
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री के भारत दौरे का तीसरा दिन आज
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री सुह वुक तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का तीसरा दिन है. इससे पहले शुक्रवार को सुह वुक ने वॉर मेमोरियल पर शहीदों को नमन किया. इसके बाद भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ दिल्ली छावनी में भारत-कोरियाई मैत्री पार्क का उद्घाटन किया.