पीएम मोदी की समीक्षा बैठक: देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को 2,483 नए मामले सामने आए. कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों (PM Modi meeting on corona cases) से संवाद करेंगे.
![PM Modi meeting on corona cases](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15125893_latamangrhskr.jpg)
हिमालयन गद्दी यूनियन की प्रेस वार्ती: हिमालयन गद्दी यूनियन हिमाचल प्रदेश की ओर से महत्वपूर्ण विषय को लेकर आज धर्मशाला में दोपहर बाद एक प्रेस वार्ता (Himalayan Gaddi Union Press conference in Dharamshala) आयोजित की जाएगी.
हिमाचल मौसम अपडेटः प्रदेश में आज मौसम साफ बना (Himachal Weather Update) रहेगा. वहीं, मौसम साफ बने रहने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज मौसम साफ रहेगा, जिससे तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, 28 अप्रैल के बाद मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा. मौसम विभाग ने 28 और 29 अप्रैल को प्रदेश में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
![Himachal Weather Update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15125893_masuam.jpg)
उत्तराखंड में हिंदू महापंचायत, प्रशासन और काली सेना आमने-सामने: हरिद्वार (उत्तराखंड) के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर हुए पथराव के विरोध में काली सेना हिंदू महापंचायत करने जा रहा है. महापंचायत के मद्देनजर जलालपुर गांव में धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही काली सेना के राज्य संयोजक स्वामी दिनेशानंद भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, संतों ने पुलिस प्रशासन को भी सीधे तौर पर चेतावनी दी है.
आज गुजरात और हैदराबाद के बीच मुकाबला: आईपीएल 2022 के लीग मुकाबले में बुधवार (27 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला (IPL match Today) होगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 7:30 बजे से खेला जाएगा. मैच के लिए टॉस 7 बजे होगा. दोनों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. दोनों ही टीमों में तेज गेंदबाज जबरदस्त फॉर्म में हैं.
![IPL match Today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15125893_ipl.jpg)
रिक्टर स्केल डे: हर साल 27 अप्रैल को (Richter Scale Day) रिक्टर स्केल डे मनाया जाता है. समर्पित तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना है. किसी भूकंप के समय भूमि के कंपन के अधिकतम आयाम और किसी यादृच्छ (आर्बिट्रेरी) छोटे आयाम के अनुपात के साधारण लघुगणक को 'रिक्टर पैमाना' कहते हैं. 'रिक्तर पैमाने' का पूरा नाम रिक्टर परिमाण परीक्षण पैमाना है और लघु रूप में इसे स्थानिक परिमाण (लोकल मैग्नीट्यूड) लिखते हैं. आज का दिन चार्ल्स रिक्टर को समर्पित किया जात है, जिन्होंने इसको ईजाद किया था.
![Richter Scale Day](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15125893_ricter.jpg)