पीएम मोदी का जम्मू कश्मीर दौरा: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (Panchayati Raj Diwas 2022) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर के सांबा जिले के पल्ली गांव का दौरा (PM Modi Jammu and Kashmir tour) करेंगे. पीएम वहीं से देश भर की पंचायतों के प्रधानों से वर्चुअल संवाद करेंगे. पंचायतों के प्रधानों से वर्चुअल संवाद के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अच्छा प्रदर्शन करने वाले ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करेंगे. वहीं पीएम के दौरे के चलते प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
आज पीएम मोदी की मन की बात का 88वां एपिसोड: 'मन की बात' का 88वां एपिसोड आज, आज पीएम नरेंद्र मोदी जरूरी (PM Modi Mann ki Baat) विषयों और मुद्दों पर अपने विचारों का अदान-प्रदान करेंगे. 'मन की बात' के जरिए पीएम हर महीने रेडियो कार्यक्रम के जरिए अपना संबोधन देते हैं. हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे इसका प्रसारण किया जाता है. आकाशवाणी के अलावा दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनलों पर भी मन की बात का सीधा प्रसारण किया जाता है.
आज पीएम मोदी को मिलेगा पहला लता मंगेशकर पुरस्कार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार (Lata Mangeshkar Award to PM Modi) से सम्मानित किया जाएगा. मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान का पहला लता मंगेशकर पुरस्कार पीएम मोदी को दिया जा रहा है. मुंबई में होने वाली इस आयोजन में कल उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे और पीएम मोदी एक ही मंच पर एक साथ दिखाई देंगे. मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की 80वीं पुण्यतिथि पर पीएम मोदी को इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा.
सीएम जयराम का चंबा दौरा: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज चंबा दौरे (CM Jairam Chamba tour) पर हैं. अपने एक दिवसीय दौरे पर सीएम चंबा के चुराह विधाएसभा क्षेत्र में कई करोड़ के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. सीएम जयराम यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
कांग्रेस प्रवक्ता कुशल जेठी करेंगे प्रेस वार्ता: हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी (Kushal Jethi Press conference in solan) आज सोलन में प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. इस दौरान कुशल जेठी हिमाचल मार्केटिंग बोर्ड के कुछ मुद्दों को लेकर मीडिया से रूबरू होंगे.
आज मुंबई से टकराएगी 'नवाबों' की सेना: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 37वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला (IPL Match today) जाएगा. मुंबई लगातार सात मैच हार चुकी है. अब कोई बड़ा चमत्कार ही उसे प्लेऑफ में पहुंचा पाएगा. लेकिन वो लखनऊ का खेल बिगाड़ सकती है. हालांकि, दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में लखनऊ ने बाजी मारी थी.