- दो बजे शुरू होगी बजट सत्र की कार्यवाही
हिमाचल विधानसभा में दोपहर 2 बजे से शुरू होगी बजट सत्र कार्यवाही. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधानसभा में मौजूद रहेंगे. इस दौरान सीएम बजट भाषण पर चर्चा का जवाब देंगे.
- हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज
हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज. इस दौरान निजी स्कूलों द्वारा ली जा रही फीस पर नियंत्रण संबंधी प्रस्ताव पर हो सकती है चर्चा. साथ ही, नगर निगम चुनाव और कोराना के बढ़ते मामलों की रोकथाम पर भी कैबिनेट में चर्चा होने की संभावना.
- ऊना में स्थापित पांच खनन चेक पोस्ट का लोकार्पण
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ऊना में स्थापित की गई पांच खनन चेक पोस्ट का शिमला से वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली से जुड़ेंगे.
- शिवरात्रि महोत्सव में निकाली जाएगी मध्य जलेब
आज अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की मध्य जलेब निकलेगी. आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के बदले अब मंडलायुक्त मध्य जलेब की अगवानी करेंगे.
- सरकारी बैंकों में आज और कल रहेगी हड़ताल
देश के दो बैंकों के निजीकरण प्रस्ताव के खिलाफ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स 9 यूनियन ने आज यानी 15 मार्च और 16 मार्च को हड़ताल का ऐलान किया है. करीब 10 लाख बैंक कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल होंगे.
- यूपी में बीजेपी की नवगठित प्रदेश कार्यसमिति की पहली बैठक
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की नवगठित प्रदेश कार्यसमिति की पहली बैठक आज राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी. चार सत्रों में होने वाली कार्यसमिति का उद्धाटन सुबह 11 बजे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.
- जिला मुख्यालयों के रेलवे स्टेशन के बाहर किसानों का प्रदर्शन
ट्रेड यूनियन के साथ मिलकर किसान आज यानी सोमवार को जिला मुख्यालयों के रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान डीसी व एसडीएम को ज्ञापन सौंपे जाएंगे.