जंजैहली पर्यटन उत्सव: जंजैहली पर्यटन उत्सव का आज समापन (Janjehli tourism festival 2022) हो जाएगा. इस समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्यातिथि होंगे.
![CM Jairam Mandi tour](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15544135_jairam.jpeg)
मुख्यमंत्री जयराम का मंडी दौरा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज मंडी दौरे (CM Jairam Mandi tour) पर हैं. मुख्यमंत्री पहले यहां शिकारी देवी मंदिर में माथा टेकेंगे फिर सराज के ढीम कटारू में करोड़ों रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
हिमाचल मौसम अपडेट: हिमाचल प्रदेश में आने वाले कुछ दिन मौसम का मिजाज मिला जुला रहेगा. मैदानों में जहां गर्म हवाएं चलने के आसार हैं, तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की बौछारें हो सकती हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक मैदानी जिलों में आज मौसम (Himachal weather update) शुष्क रहेगा. इस दौरान मौसम विभाग ने गर्म हवाओं के चलने की चेतावनी जारी की है. वहीं, 15 जून तक प्रदेश के मध्यम एवं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश की बौछारें हो सकती है.
![Himachal weather update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15544135_weather.jpg)
नेशनल हेराल्ड मामला: नेशनल हेराल्ड अखबार (National Herald case) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होंगे.
![National Herald case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15544135_congress.jpg)
दिल्ली ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन: सोनिया और राहुल गांधी को नोटिस देने (National Herald case) पर कांग्रेस प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिसों के बाहर प्रदर्शन करेगी.
पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी मामला: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी (Nupur Sharma Comment on Prophet Muhammad) पर महाराष्ट्र पुलिस नूपुर शर्मा के बयान दर्ज करेगी.
![Nupur Sharma Comment on Prophet Muhammad.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15544135_nupur.jpg)