धर्मशाला में आज भाजपा की बैठक: बीजेपी ने नतीजों से पहले एक बैठक बुलाई है. जिसमें नतीजों से पहले आखिरी बार फीडबैक लिया जाएगा. धर्मशाला के एक निजी होटल में होने वाली इस बैठक में सीएम जयराम ठाकुर के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रभारी अविनाश राय खन्ना समेत कई पार्टी और संगठन के आला नेता मौजूद रहेंगे. (BJP meeting in Dharamshala)
जी-20 बैठक में पहुंचेगा डेलिगेशन: राजस्थान के उदयपुर में भारत की अध्यक्षता में आज से जी-20 की पहली बैठक 7 दिसंबर के दौरान होनी है. आज जी-20 में शामिल देशों के डेलिगेशन पहुंचेंगे. इस दौरान जी-20 के शेरपा अमिताभ कांत बैठक की मेजबानी करेंगे. उद्देश्य विकास को बढ़ावा देना और बीस देशों के बीच संबंधों का निर्माण करना है.
MCD ELECTION 2022: दिल्ली नगर निगम (MCD) की 250 सीटों पर आज वोटिंग होगी और 7 दिसंबर को रिजल्ट आएगा. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. इसमें अनुसूचित जाति (SC) के लिए 42 सीटें आरक्षित की गई हैं. महिलाओं के लिए भी 50 फीसदी सीटें आरक्षित हैं, जिसमें 104 सामान्य और 21 SC महिलाएं लड़ेंगी. कुल मतदाता 1.46 करोड़ हैं.
भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज मध्यप्रदेश से निकलकर राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगी. सबसे पहले यात्रा एमपी की सीमा से सटे राजस्थान के झालावाड़ जिले के चऊंली गांव में प्रवेश करेगी. 15 दिन में कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर जिले से होते हुए राजस्थान से बाहर चली जाएगी.
नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता: उत्तराखंड के भीमताल के मिनी स्टेडियम में चल रहे नेशनल वॉलीबाल प्रतियोगिता का आज दूसरा और अंतिम दिन. प्रतियोगिता में उत्तराखंड, कानपुर, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, लखनऊ, मुरादाबाद समेत अन्य शहरों की टीमें भाग ले रही हैं.
Indian Navy Day 2022: भारतीय नौसेना दिवस हर साल 4 दिसंबर को मनाया जाता है. यह भारतीय नौसेना बलों को सम्मानित करने उनके योगदानों की सराहना करने का विशेष दिन है. 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन ट्राइडेंट के लॉन्च की याद में भारतीय नौसेना दिवस 2022 भी मनाया जाता है.
हंसिका मोटवानी लेंगी सात फेरे: बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी आज जयपुर में सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. सोहेल कथुरिया हंसिका के बिजनेस पार्टनर हैं. दोनों साल 2020 से एक इवेंट प्लानिंग कंपनी चला रहे हैं.
IND vs BAN वनडे: भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर है. यहां टीम इंडिया 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. आज पहला वनडे मैच राजधानी ढाका में खेला जाएगा. मैच भारत के समयानुसार सुबह 11:30 से शुरू हो जाएगा.