मौसम अपडेट: न्यू-ईयर से पहले प्रदेशवासियों और सैलानियों का बर्फ का इंतजार खत्म हो सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो आज रात और कल पांच जिले लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा और शिमला के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्का हिमपात हो सकता (Snowfall in shimla) है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर साइप्रस और ऑस्ट्रिया की यात्रा: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 29 दिसंबर यानी आज से 3 जनवरी 2023 तक साइप्रस गणराज्य (आरओसी) और ऑस्ट्रिया का आधिकारिक दौरा करेंगे. विदेश मंत्री 29 से 31 दिसंबर तक साइप्रस में रहेंगे. इस साल भारत और साइप्रस के बीच राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरे हो रहे हैं.
अमित शाह करेंगे केंद्र शासित प्रदेशों की बैठक: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 दिसंबर यानी आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्र शासित प्रदेशों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इसकी जानकारी गृह मंत्रालय ने दी है.
गुरु गोविंद सिंह जयंती: 29 दिसंबर यानी आज सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की जयंती (Guru Govind Singh Jayanti 2022) मनाई जाएगी. वीर बहादुर और कवि गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मोत्सव हर साल पौष महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है. धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले गुरु गोविंद सिंह जी ने दूसरों के जीवन में प्रकाश लाने और उनका कल्याण करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. गुरू गोबिंद सिंह की जयंती को देश भर में प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है.