परिणय सूत्र में बंधेंगे विशाल नेहरिया
धर्मशाला के युवा विधायक विशाल नैहरिया और हिमाचल प्रशासनिक अधिकारी ओशिन शर्मा कल परिणय सूत्र में बंधंगे. शादी समारोह को लेकर दोनों परिवारों की तरफ से सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. कोविड नियमों के अनुसार निमंत्रण भी दिए जा चुके हैं.
शिक्षा विभाग के सुझावों पर चर्चा
शिक्षकों, गैर शिक्षकों, अभिभावकों, शिक्षक संगठनों व गैर शिक्षक संगठनों सहित अन्य हितधारकों की परीक्षाओं और ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर शिक्षा विभाग को दिए सुझावों पर सोमवार को चर्चा होगी.
कुल्लू में कोरोना संक्रमण पर चर्चा करेंगे गोविंद ठाकुर
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर आज कुल्लू दौरे पर रहेंगे. कोरोना मामलों को लेकर प्रशासन के साथ करेंगे बैठक.
डीसी को ज्ञापन सौंपेंगे निजी बस ऑपरेटर्स
शिमला शहर में अब प्राइवेट बस ऑपरेटर्स ने तीन मई से बसें बंद करने का सरकार को अल्टीमेटम दिया है. टैक्स माफ करने की मांग को लेकर पिछले काफी समय से ऑपरेटर्स सरकार से गुहार लगा रहे हैं. निजी बस ऑपरेटर्स संघ आज डीसी शिमला के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपकर अल्टीमेटम देगा.
पश्चिम बंगाल में आज 7वें चरण का मतदान
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सातवें चरण के लिए आज मतदान होगा. इस चरण में 34 सीटों पर 284 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच 86 लाख से अधिक मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे.
दिल्ली में आज से शुरू होगा सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर
दिल्ली में आज से शुरू होगा सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर. मरीजों के दाखिले को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है. गाइडलाइन के अनुसार, अस्पताल में सीधे किसी भी मरीज का इलाज नहीं किया जाएगा. दिल्ली के सभी जिलों के सर्विलांस अफसर के आदेश के बाद ही यहां प्रवेश मिलेगा.
सिद्दधू की जमानत याचिका पर सुनवाई
लालकिले पर तिरंगे के अपमान के मामले में दीप सिद्धू की जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगा तीस हजारी कोर्ट
पंजाब किंग्स और केकेआर में होगी भिड़ंत
पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच खेला आज खेला जाएगा आईपीएल 2021 का 21वां मैच, हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी केकेआर.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना से एक दिन 32 लोगों की मौत, हमीरपुर के विधायक समेत 1363 नए मामले