ETV Bharat / state

नवविवाहिता के साथ दहेज को लेकर मारपीट, मामला दर्ज - शिमला में दहेज प्रताड़ना का मामला

शिमला में दहेज प्रताड़ना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मामले में एक नवविवाहित महिला ने अपने सास ससुर पर उससे दहेज को लेकर प्रताड़ित करने और उससे मारपीट करने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है. वहीं, महिला की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

shimla police
shimla police
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 12:15 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में महिलाओं के प्रति अपराध कम नहीं हो रहे हैं. आए दिन महिलाओं के प्रति आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं, जिससे महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. महिलाओं के साथ कभी दुष्कर्म तो कभी दहेज के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में भी राजधानी शिमला की रहने वाली एक नवविवाहिता के साथ दहेज की वजह से मारपीट करने का मामला सामने आया है. वहीं, महिला ने सदर थाने में जीरो एफआईआर करवाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने सदर थाने में शिकायत के दौरान बताया कि उसका विवाह अक्टूबर 2020 में शिमला के एक मंदिर में हुआ था. वह अपने पति के साथ 1 महीने तक फिंगास्क एस्टेट में रही. उसके बाद उसका पति उससे यह कहकर अपने घर चला गया कि उसके चाचा की बरसी है. वहां से वापस आकर वह उसे अपने साथ घर ले जायेगा, लेकिन वह वापस नहीं आया.

काफी दिनों तक पति के वापस नहीं लौटने पर वह खुद ही अपने ससुराल पटियाला गई, जहां पर उसकी सास और ससुर उसके साथ मारपीट करते हुए दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके सास और ससुर ने उसे अपमानजनक शब्द कहे. वहीं, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अभियोग संख्या 376, 323, 498 एएससी एसटी के तहत मामला दर्ज किया है.

गौरतलब है कि पहले भी राजधानी में दहेज उत्पीड़न के मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस ने मामले में कार्रवाई भी की है. बावजूद इसके महिलाओं के प्रति अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस महिलाओं को जागरुक करने के लिए कई अभियान भी चला रही है, जिसमें हिमाचल पुलिस द्वारा चलाया जा रहा जागृति अभियान मुख्य है. इसके तहत महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार बताए जा रहे हैं. पुलिस महिलाओं को उनके घर द्वार पर जाकर ही महिलाओं को अपनी रक्षा के लिए कानूनी सहायता कैसे मिलेगी और कैसे वे इसके लिए पुलिस से संपर्क करें, इस संबंध में बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें :चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे-21 पर पहाड़ी से गिरी चट्टानें, सड़क मार्ग बंद

शिमला: राजधानी शिमला में महिलाओं के प्रति अपराध कम नहीं हो रहे हैं. आए दिन महिलाओं के प्रति आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं, जिससे महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. महिलाओं के साथ कभी दुष्कर्म तो कभी दहेज के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में भी राजधानी शिमला की रहने वाली एक नवविवाहिता के साथ दहेज की वजह से मारपीट करने का मामला सामने आया है. वहीं, महिला ने सदर थाने में जीरो एफआईआर करवाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने सदर थाने में शिकायत के दौरान बताया कि उसका विवाह अक्टूबर 2020 में शिमला के एक मंदिर में हुआ था. वह अपने पति के साथ 1 महीने तक फिंगास्क एस्टेट में रही. उसके बाद उसका पति उससे यह कहकर अपने घर चला गया कि उसके चाचा की बरसी है. वहां से वापस आकर वह उसे अपने साथ घर ले जायेगा, लेकिन वह वापस नहीं आया.

काफी दिनों तक पति के वापस नहीं लौटने पर वह खुद ही अपने ससुराल पटियाला गई, जहां पर उसकी सास और ससुर उसके साथ मारपीट करते हुए दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके सास और ससुर ने उसे अपमानजनक शब्द कहे. वहीं, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अभियोग संख्या 376, 323, 498 एएससी एसटी के तहत मामला दर्ज किया है.

गौरतलब है कि पहले भी राजधानी में दहेज उत्पीड़न के मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस ने मामले में कार्रवाई भी की है. बावजूद इसके महिलाओं के प्रति अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस महिलाओं को जागरुक करने के लिए कई अभियान भी चला रही है, जिसमें हिमाचल पुलिस द्वारा चलाया जा रहा जागृति अभियान मुख्य है. इसके तहत महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार बताए जा रहे हैं. पुलिस महिलाओं को उनके घर द्वार पर जाकर ही महिलाओं को अपनी रक्षा के लिए कानूनी सहायता कैसे मिलेगी और कैसे वे इसके लिए पुलिस से संपर्क करें, इस संबंध में बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें :चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे-21 पर पहाड़ी से गिरी चट्टानें, सड़क मार्ग बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.