शिमला: नए साल के लिए हिमाचल तैयार है. प्रदेश के सभी पर्यटन स्थल सैलानियों से पैक हैं. शिमला, धर्मशाला, कुल्लू-मनाली, चंबा, डलहौजी समेत कई पर्यटन स्थलों में पर्यटक नए साल के जश्न के लिए पहुंचे हैं. वहीं, कोरोना काल के बाद हिमाचल में पर्यटन कारोबार को भी पंख लगे हैं. नए साल पर प्रदेश में करोड़ों का कारोबार होने की उम्मीद जताई जा रही है. (New Year 2023 Celebration In Himachal)
हिमाचल के सुहावने मौसम का मजा ले रहे सैलानी: बाहरी राज्यों से हिमाचल के विभिन्न स्थानों पर घूमने आए सैलानियों का कहना है कि यहां का मौसम बहुत अच्छा है. इसके साथ ही यहां के लोग, हिमाचली व्यंजन और सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं. उन्होंने कहा कि वह आगे भी हिमाचल जरूर आना चाहेंगे. वहीं, बीते दिनों प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी के दौरान सैलानियों ने खूब इंजॉय किया. अपने आस पास बर्फ की सफेद चादर देख पर्यटक बेहद खुश दिखाई दिए. हालांकि कुछ एक पर्यटकों को बर्फ देखने का इंतजार अभी भी है.
नए साल पर बर्फबारी की उम्मीद: नए साल पर बर्फबारी होने की भी उम्मीद है. इससे नए साल का जश्न दोगुना हो जाएगा. उधर, ताजा हिमपात के बाद शुक्रवार को पर्यटक मस्ती करने के लिए पर्यटन मनाली, नारकंडा, डलहौजी, कुफरी, नारकंडा पहुंचे. इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा समेत कई हस्तियां नए साल का जश्न मनाने मनाली पहुंची हैं. वहीं, प्रदेश के नामी और आलीशान होटलों में नए साल का जश्न मनाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में न्यू ईयर क्वीन और बेस्ट कपल चुने जाएंगे.
नए साल के जश्न को लेकर प्रशासन अलर्ट: वहीं, प्रदेश में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने भी विशेष प्रबंध किए हैं. नए साल के जश्न में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सरकार और स्थानीय प्रशासन ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी कर दी है. हिमाचल में जश्न मनाने पहुंचे लाखों सैलानियों के लिए खाने-पानी की समस्या न रहे, इसे देखते हुए सरकार ने पहले ही 2 जनवरी तक होटल, रेस्तरां, भोजनालय, चाय के स्टाल 24 घंटे खुले रखने के आदेश जारी किए हैं.
पुलिस ने पर्यटन स्थलों पर बढ़ाई चौकसी: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस ने पर्यटन स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी है. शिमला, धर्मशाला, मनाली, डलहौजी, अटल टनल आदि पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 112 नंबर जारी किया है. पर्यटन की दृष्टि से शिमला, परवाणू व पंडोह आदि स्थानों के प्रवेश द्वारों पर पर्यटकों की संख्या के सही आकलन के लिए ड्रोन की व्यवस्था की गई है.
सीएम सुक्खू ने पर्यटकों से की है ये अपील: प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बाहर से आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि सभी हिमाचल आएं और अच्छे से घूमें लेकिन किसी प्रकार की हुड़दंगबाजी न करें. इसके अलावा कोविड नियमों का सही से पालन करें. देश में फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में न्यू ईयर पर प्रदेश भर में लाखों टूरिस्ट पहुंचे हैं. कोरोना के केस न बढ़ें इसके लिए सीएम ने सभी से एहतियात बरतने की अपील की है. इसके अलावा सीएम ने प्रशासन को भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं और बेवजह पर्यटकों को परेशान न करने की भी नसीहत दी है.
ये भी पढ़ें: नए साल के जश्न के लिए कुल्लू- मनाली पर्यटकों से पैक, पुलिस ने संभाला मोर्चा