शिमला: प्रदेश के स्कूलों में स्थित लैब में हो रहे हादसों के बाद अब शिक्षा विभाग इस मामले में संज्ञान लिया है. शिक्षा विभाग की ओर से लैब में काम करने को लेकर नई गाइडलाइन स्कूलों को जारी की गई है. अब लैब में किसी तरह के कोई हादसे ना हो इसे लेकर शिक्षा विभाग ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए हैं. विभाग की ओर से जो नई गाइडलाइन जारी की गई है, उसके तहत लैब में छात्रों की गतिविधियों पर शिक्षकों को कड़ी नजर रखनी होगी.
निदेशक उच्च शिक्षा डॉ.अमरजीत शर्मा ने बताया सभी जिला उप निदेशकों और स्कूल प्रिंसिपल को पत्र जारी कर नई गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी गई है. नई गाइडलाइन में कहा गया है कि शिक्षकों को यह सुनिश्चित करना होगा की लैब में खतरनाक रसायनों को विद्यार्थियों की पहुंच से दूर रखा जाए. इन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा जाए जहां छात्रों की पहुंच ना हो. वहीं लैब में प्रैक्टिकल के लिए या अन्य किसी कार्य के लिए छात्रों को अकेले नहीं भेजा जाए. लैब अटेंडेंट या विषय से संबंधित शिक्षक का लैब में छात्रों के साथ होना अनिवार्य होगा. लैब में छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था को भी ध्यान में रखा जाएगा और इसके लिए छात्रों को एप्रिन के साथ ही मास्क पहनना अनिवार्य होगा. खासकर यह नियम केमिस्ट्री और बायो की लैब में सख्ती से लागू करने होंगे.