ETV Bharat / state

शिमला: धुआं उठता देख पड़ोसियों ने बुलाई फायर ब्रिगेड, लेकिन पता चला अंदर आग सेंक रहा था दुकानदार

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 7:57 PM IST

शिमला के लोअर बाजार में रविवार को एक ऐसा वाक्या देखने को मिला जो एकदम फिल्मी था. बता दें कि शिमला के लोअर बाजार में सर्दी से बचने के लिए एक शुभांकर नामक दुकानदार ने अपनी दुकान के अंदर आग जलाई. कुछ ही मिनटों में आग का धुआं पूरे बाजार में फैल गया. धुआं देखकर दूसरे दुकानदार डर गए और फायर ब्रिगेड को कॉल करके बुलाया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी भी अंदर लोअर बाजार पहुंच गई. टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि अंदर दुकानदार शुभांकर तो मजे से आग सेंक रहा था.

Neighbors called the fire brigade
डिजाइन फोटो.

शिमला: राजधानी शिमला के लोअर बाजार में रविवार को एक ऐसा वाक्या देखने को मिला जो एकदम फिल्मी था. हुआ यूं कि एक दुकानदार ने सर्दी से बचने के लिए अपनी दुकान के अंदर आग जलाई. कुछ ही मिनटों में आग का धुआं पूरे बाजार में फैल गया. धुआं देखकर दूसरे दुकानदार डर गए और फायर ब्रिगेड को कॉल करके बुलाया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी भी कुछ ही मिनटों के अंदर लोअर बाजार पहुंच गई. टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पता लगाया तो दुकानदार हैरान रह गए, क्योंकि दुकानदार तो मजे से आग सेंक रहा था.

बता दें कि शिमला के लोअर बाजार में सर्दी से बचने के लिए एक शुभांकर नामक दुकानदार ने अपनी दुकान के अंदर आग जलाई. कुछ ही मिनटों में आग का धुआं पूरे बाजार में फैल गया. धुआं देखकर दूसरे दुकानदार डर गए और फायर ब्रिगेड को कॉल करके बुलाया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी भी अंदर लोअर बाजार पहुंच गई.

आग सेंक रहा था दुकानदार: टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि अंदर दुकानदार शुभांकर तो मजे से आग सेंक रहा था. अग्निशमन विभाग ने जब उससे पूछा तो पता चला कि उसने कागज और गत्ते इकट्ठा करके आग जलाई थी. ठंडी हवा चलने की वजह से दुकान को बंद कर दिया था. जिस वजह से धुआं बाजार में फैल गया. शुभांकर ने बताया कि उसे नहीं पता था कि बाहर फायर ब्रिगेड को बुलाया जा रहा है.

वहीं, फायर स्टेशन ऑफिसर एसडीएम मनसाराम का कहना है की आग की सूचना मिलते ही तुरंत टीम मौके पर पहुंच गई थी. वहां जाकर मालूम हुआ कि सेंकने के लिए दुकानदार ने आग जलाई थी. उन्होंने दुकानदार को समझाया कि अगली बार दुकान के अंदर आग न जलाए, क्योंकि बाजार में सारा दिन लोगों की चहल कदमी रहती है और बिजली के ट्रांसफार्मर भी साथ लगे हैं. ऐसे में इस तरह आग जलाना खतरे से खाली नहीं है.

ये भी पढ़ें- जोशीमठ की तरह नैना देवी मंदिर का अस्तित्व खतरे में, क्या फिर होगी 1978 जैसी तबाही?

शिमला: राजधानी शिमला के लोअर बाजार में रविवार को एक ऐसा वाक्या देखने को मिला जो एकदम फिल्मी था. हुआ यूं कि एक दुकानदार ने सर्दी से बचने के लिए अपनी दुकान के अंदर आग जलाई. कुछ ही मिनटों में आग का धुआं पूरे बाजार में फैल गया. धुआं देखकर दूसरे दुकानदार डर गए और फायर ब्रिगेड को कॉल करके बुलाया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी भी कुछ ही मिनटों के अंदर लोअर बाजार पहुंच गई. टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पता लगाया तो दुकानदार हैरान रह गए, क्योंकि दुकानदार तो मजे से आग सेंक रहा था.

बता दें कि शिमला के लोअर बाजार में सर्दी से बचने के लिए एक शुभांकर नामक दुकानदार ने अपनी दुकान के अंदर आग जलाई. कुछ ही मिनटों में आग का धुआं पूरे बाजार में फैल गया. धुआं देखकर दूसरे दुकानदार डर गए और फायर ब्रिगेड को कॉल करके बुलाया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी भी अंदर लोअर बाजार पहुंच गई.

आग सेंक रहा था दुकानदार: टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि अंदर दुकानदार शुभांकर तो मजे से आग सेंक रहा था. अग्निशमन विभाग ने जब उससे पूछा तो पता चला कि उसने कागज और गत्ते इकट्ठा करके आग जलाई थी. ठंडी हवा चलने की वजह से दुकान को बंद कर दिया था. जिस वजह से धुआं बाजार में फैल गया. शुभांकर ने बताया कि उसे नहीं पता था कि बाहर फायर ब्रिगेड को बुलाया जा रहा है.

वहीं, फायर स्टेशन ऑफिसर एसडीएम मनसाराम का कहना है की आग की सूचना मिलते ही तुरंत टीम मौके पर पहुंच गई थी. वहां जाकर मालूम हुआ कि सेंकने के लिए दुकानदार ने आग जलाई थी. उन्होंने दुकानदार को समझाया कि अगली बार दुकान के अंदर आग न जलाए, क्योंकि बाजार में सारा दिन लोगों की चहल कदमी रहती है और बिजली के ट्रांसफार्मर भी साथ लगे हैं. ऐसे में इस तरह आग जलाना खतरे से खाली नहीं है.

ये भी पढ़ें- जोशीमठ की तरह नैना देवी मंदिर का अस्तित्व खतरे में, क्या फिर होगी 1978 जैसी तबाही?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.