शिमला: राजधानी शिमला में पर्यटक आने शुरू हो गए है. ऐसे में अधिकतर लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं या फिर सही तरीके से मास्क नहीं लगा रहे हैं. ऐसे में जिला पुलिस के साथ एनसीसी कैडेट भी रिज व माल रोड पर लोगों को मास्क के फायदे वताकर मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
शनिवार को भी एनसीसी कैडेट ने सही ढंग से मास्क न पहने हुए पर्यटकों व स्थानीय लोगों को रिज पर सही तरीके से मास्क लगाने को कहा. एसपी शिमला मोहित चावला का कहना है कि आरकेएमवी कॉलेज की कैडेट ने पुलिस के साथ रिज पर लोगों को कोरोना से बचाव के बारे जागरूक किया और मास्क को सही तरीके से लगाने को कहा.
गौरतलब है कि शिमला में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है. अब सभी वार्डो से प्रतिदिन 2 से 3 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं. ऐसे में चिकित्सकों का मानना है कि दवाई न आने तक मास्क का सही प्रयोग ही कोरोना को फैलने से रोक सकता है. ऐसे में पुलिस अपने स्तर पर प्रयास कर रही है और अब एनसीसी कैडेट भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं.