शिमला: कल से नवरात्रें शुरू हो रहे हैं. नवरात्रों पर श्रद्धालु मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करते हैं. शिमला के ऐतिहासिक तारा देवी मंदिर में भी नवरात्रों के अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु विशेष रूप से पूजा अर्चना करते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एचआरटीसी ने स्पेशल बसें चलाने का फैसला लिया है. नवरात्रों पर एचआरटीसी लगातार 9 दिन पुराना बस स्टैंड से तारा माता मंदिर के लिए स्पेशल बसें चलाएगा. वहीं, इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 सीटर ट्रैवलर भी चलाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके. यह ट्रैवलर साधारण किराए पर पुराना बस स्टैंड से चलेंगे.
पूरा दिन चलेंगे बसें: नवरात्रों में मंदिरों तक जाने के लिए श्रद्धालुओं को सुविधा मिले इसके लिए निगम प्रबंधन ने पूरी तैयारी की है. पुराना बस स्टैंड से तारादेवी के लिए पहली बस सुबह 9:45 पर चलेगी. वहीं, इसके बाद जैसे-जैसे बसों में यात्री की सीट फुल होती रहेंगी, उसके बाद दूसरी बस भी वहां पर लग जाएगी. यही क्रम दिन भर चलता रहेगा. यात्रियों को मंदिर जाने के लिए बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
इतना होगा बसा का किराया: मंदिर तक पहुंचने के लिए प्रति व्यक्ति 41 रुपए किराया बनेगा. यह किराया एक तरफा का होगा. मंदिरों में बसों की व्यवस्था के लिए निगम प्रबंधन ने नोडल ऑफिसर तैनात किए हैं. यह मंदिरों को जाने वाली बसों की व्यवस्था देखेंगे. वहीं, शनिवार व रविवार को अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी.
श्रद्धालुओं की संख्या बड़ी तो आंनदपुर से चलेंगी शटल बसें: नवरात्रों में छुट्टी वाले दिन व रविवार-शनिवार को यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में निगम प्रबंधन इस दौरान शटल बसें भी चला सकता है. ऐसे में पुराना बस स्टैंड से 37 व 42 सीटर बसें शोघी व आनंदपुर तक भेजी जाएंगी. वहां से छोटी बसें मंदिर तक चलाई जाएंगी और यात्रियों को शटल बस सेवा से तक मंदिर तक पहुंचाय जाएगा.
आरएम सिटी शिमला विनोद शर्मा ने बताया कि नवरात्रों में तारादेवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल बसें चलाई जाएंगी. वहीं, साधारण किराए पर ट्रैवलर भी निगम चलाएगा. श्रद्धालुओं को बसों को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए नोडल अधिकारी भी तैनात किए गए हैं, यह बसों की पूरी व्यवस्था देखेंगे.
ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: नवरात्र के पहले दिन घटस्थापना का मुहूर्त, महत्व जानें, इन बातों का रखे विशेष ध्यान