शिमला: हिमाचल में सीमेंट के दामों में की गई बढ़ोतरी का मुद्दा सदन में गरमाया. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रश्नकाल के दौरान सरकार से पूछा कि 31 जुलाई तक कितनी वृद्धि हुई है और इसे रोकने के क्या कदम उठाए हैं.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि दो साल से सीमेंट के दाम सौ रुपए से अधिक बढ़ गए हैं. सरकार ने सदन में सिर्फ चार महीने का ही आंकड़ा दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीमेंट बनता है और यही महंगा मिल रहा है. कांग्रेस के समय मे 250 रुपए मिलता था, लेकिन अब 350 तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि सरकार को सीमेंट कंपनियों पर नकेल कसने की जरूरत है.
मुकेश ने कहा कि सरकार दलील दे रही है कि सीमेंट कंपनी डीकंट्रोल है. ट्रकों का भाड़ा बढ़ गया है और पाकिस्तान से सीमेंट नहीं आ रहा है, लेकिन प्रदेश के संसाधनों का दोहन हो रहा है. सीमेंट जब प्रदेश में बन रहा है तो यहां के लोगों को सीमेंट कम दामों में मिलना चाहिए. सरकार को इसके लिए कठोर कदम उठाने चाहिए और सीमेंट कंपनियों से बात करनी चाहिए.