शिमला: हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है. पर्यटन निगम के सैकड़ों कर्मचारी कोरोनाकाल में अपनी सेवाएं तो दे रहे हैं, लेकिन उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है. वहीं, विपक्ष ने भी जल्द पर्यटक निगम के कर्मियों को वेतन देने की मांग की है.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पर्यटन निगम के कर्मी यहां दिन-रात सेवा में लगे हैं और होटलों में भी वेटर व अन्य कर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि सरकार कोरोना संकटकाल में भी बीते तीन महीने से पर्यटन निगम के कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दे रही है. सिर्फ हिमाचल विधानसभा में ही 60 से अधिक कर्मी सेवाएं दे रहे हैं.
मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार से इन कर्मियों को तुरंत प्रभाव से वेतन जारी करने की मांग की ताकि इन कर्मियों को राहत मिल सके. बता दें कि पर्यटन निगम में 1600 कर्मी, अधिकारी तैनात हैं और कोरोना के चलते पर्यटन निगम के होटल और रेस्टोरेंट बंद रहे थे, जिसके चलते इन कर्मियों को निगम वेतन नहीं दे पा रहा है, हालांकि कुछ महीने का वेतन का भुगतान कर दिया है, लेकिन तीन माह से इन कर्मियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है.
पढ़ें: CM जयराम पर आपत्तिजनक शब्द बोलने का आरोप, विपक्ष ने कहा- शब्दों के चयन में गंभीरता बरतें