शिमला: बर्फीली वादियों में रोमांच भरी ड्राइव करने वालों के लिए अच्छी खबर है. माउंटेन गॉट एक्सपीडिशन विंटर ड्राइव का आयोजन 16 फरवरी से होने जा रहा है. 4 दिन चलने वाली इस विंटर ड्राइव को सीएम जयराम ठाकुर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
माउंटेन गॉट एक्सपीडिशन के अध्यक्ष सूरज टायल ने गुरुवार को इस आयोजन की जानकारी दी और कहा कि इस ड्राइव में दुनिया भर के 100 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.
माउंटेन गॉट एक्सपीडेशन 16 फरवरी को शिमला से शुरू होगा. प्रतिभागी 17-18 फरवरी को काजा, 19को रामपुर, 20 को रामपुर से शिमला वापिस आएंगे. यह आयोजन स्पीति में रूरल टूरिज्म को प्रोमोट करने के लिए किया जा रहा है. माउंटेन गॉट एक्सपीडेशन शुरू होने से लाहौल-स्पीति में 80 फीसदी पर्यटन बढ़ रहा है.