ETV Bharat / state

इस दिन से बर्फीली वादियों में शुरू होगा रोमांचक सफर, CM जयराम दिखाएंगे हरी झंडी

राजधानी नें माउंटेन गॉट एक्सपीडेशन विंटर ड्राइव का आयोजन किया गया. ये आयोजन स्पीति में रूरल टूरिज्म को प्रोमोट करने के लिए किया जा रहा है, जिसे खुद सीएम जयराम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

author img

By

Published : Feb 14, 2019, 4:11 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज.

शिमला: बर्फीली वादियों में रोमांच भरी ड्राइव करने वालों के लिए अच्छी खबर है. माउंटेन गॉट एक्सपीडिशन विंटर ड्राइव का आयोजन 16 फरवरी से होने जा रहा है. 4 दिन चलने वाली इस विंटर ड्राइव को सीएम जयराम ठाकुर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

Mountain Got Expedition
कॉन्सेप्ट इमेज.
undefined

माउंटेन गॉट एक्सपीडिशन के अध्यक्ष सूरज टायल ने गुरुवार को इस आयोजन की जानकारी दी और कहा कि इस ड्राइव में दुनिया भर के 100 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.

माउंटेन गॉट एक्सपीडेशन 16 फरवरी को शिमला से शुरू होगा. प्रतिभागी 17-18 फरवरी को काजा, 19को रामपुर, 20 को रामपुर से शिमला वापिस आएंगे. यह आयोजन स्पीति में रूरल टूरिज्म को प्रोमोट करने के लिए किया जा रहा है. माउंटेन गॉट एक्सपीडेशन शुरू होने से लाहौल-स्पीति में 80 फीसदी पर्यटन बढ़ रहा है.

शिमला: बर्फीली वादियों में रोमांच भरी ड्राइव करने वालों के लिए अच्छी खबर है. माउंटेन गॉट एक्सपीडिशन विंटर ड्राइव का आयोजन 16 फरवरी से होने जा रहा है. 4 दिन चलने वाली इस विंटर ड्राइव को सीएम जयराम ठाकुर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

Mountain Got Expedition
कॉन्सेप्ट इमेज.
undefined

माउंटेन गॉट एक्सपीडिशन के अध्यक्ष सूरज टायल ने गुरुवार को इस आयोजन की जानकारी दी और कहा कि इस ड्राइव में दुनिया भर के 100 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.

माउंटेन गॉट एक्सपीडेशन 16 फरवरी को शिमला से शुरू होगा. प्रतिभागी 17-18 फरवरी को काजा, 19को रामपुर, 20 को रामपुर से शिमला वापिस आएंगे. यह आयोजन स्पीति में रूरल टूरिज्म को प्रोमोट करने के लिए किया जा रहा है. माउंटेन गॉट एक्सपीडेशन शुरू होने से लाहौल-स्पीति में 80 फीसदी पर्यटन बढ़ रहा है.

Intro:शिमला।
लाहौल स्पीति में कपकपाती ठंड व बर्फ भरे रास्तो का रोमांच भरा सफर तय करेंगे देश भर के 100 प्रतिभागी ।यह बात मॉन्टेनगोट एक्सपिडेशन के अध्यक्ष सूरज टायल ने गुरुवार को शिमला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी।उन्होंने कहा कि यह एक्सपिडेशन शनिवार 16फरवरी से शुरू होगी और 20फरवरी तक चलेगी। मुख्यमंत्री शिमला में हरी झंडी दिखा कर प्रतिभागियों को रवाना करेंगे।


Body:माउंटेन गोट एक्सपिडेशन 16को शिमला से शुरू होगी।और कल्पा को जाएंगे। 17को काजा जाएंगे ।18को फिर काजा।19को रामपुर,20को रामपुर से शिमला वापिस आएंगे।इस दौरान 4×4गाड़ी में देश भर से 100 प्रतिभागी भाग लेंगे और बर्फ के बीच रोमांच का आंनद लेंगे। सूरज ने बताया कि यह एडपिडेशन स्पिति में रूरल टूरिज़म को प्रमोट करने के लिए है। उन्होंने बताया कि पहले स्पिति में टूरिज़म शून्य था लेकिन जब से यह माउंटेनगोट एक्सपिडेशन शुरू हुआ है तब से 80फीसदी पर्यटन बढ़ गया है।



Conclusion:पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए की गई माउंटेन गॉट एक्सपिडेशन में प्रतिवर्ष देश भर से प्रतिभागी लाहौल स्पीति में बर्फ के बीच गाड़ी चलाने का लुत्फ उठाते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.