ETV Bharat / state

फिर जीवनदायनी बनी मां, अपनी किडनी देकर बेटे को दिया नया जीवन

author img

By

Published : Aug 12, 2019, 6:21 PM IST

मंडी जिला के 31 वर्षीय नरेश की मां ने किडनी दान कर अपने बेटे को एक नया जन्म दिया है. आईजीएमसी शिमला में नरेश का सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है.

igmc shimla

शिमला: बच्चे को जन्म देकर मां जीवन दायनी कहलाती है. मंडी जिला के 31 वर्षीय नरेश की मां ने किडनी दान कर अपने बेटे को एक नया जन्म दिया है. सोमवार सुबह आईजीएमसी शिमला में नरेश का सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया गया.

बता दें कि मंडी जिला 31 वर्षीय नरेश शिमला के माल रोड स्थित एक निजी दुकान में काम करता है .नरेश की किडनी शुरू से ही खराब थी, जिस कारण वे बीमार रहता था. ढाई साल पहले उसके पिता की मौत के बाद नरेश की हालत और खराब रहने लगी. वहीं, जब नरेश की मां चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में जब किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के लिए पता करने गई तो वहां उन्हें 7.75 लाख खर्चा बताया गया.

तभी आइजीएमसी में किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में पता चलते ही नरेश की मां उसे आइजीएमसी शिमला ले आई, जहां समय-समय पर उसके टेस्ट और डायलेसिस होते रहे. सोमवार को आईजीएमसी में नरेश का किडनी ट्रासप्लांट हुआ. नरेश को किडनी उसकी मां ने डोनेट की. ये ऑपरेशन सुबह 8 बजे से लेकर 11.15 तक चला और ऑपरेशन सफल रहा.

ये भी पढ़ें-आईजीएमसी में शुरू हुआ पहला किडनी ट्रांसप्लांट, शाम में अस्पताल आकर CM जानेंगे मरीजों का हाल

शिमला: बच्चे को जन्म देकर मां जीवन दायनी कहलाती है. मंडी जिला के 31 वर्षीय नरेश की मां ने किडनी दान कर अपने बेटे को एक नया जन्म दिया है. सोमवार सुबह आईजीएमसी शिमला में नरेश का सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया गया.

बता दें कि मंडी जिला 31 वर्षीय नरेश शिमला के माल रोड स्थित एक निजी दुकान में काम करता है .नरेश की किडनी शुरू से ही खराब थी, जिस कारण वे बीमार रहता था. ढाई साल पहले उसके पिता की मौत के बाद नरेश की हालत और खराब रहने लगी. वहीं, जब नरेश की मां चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में जब किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के लिए पता करने गई तो वहां उन्हें 7.75 लाख खर्चा बताया गया.

तभी आइजीएमसी में किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में पता चलते ही नरेश की मां उसे आइजीएमसी शिमला ले आई, जहां समय-समय पर उसके टेस्ट और डायलेसिस होते रहे. सोमवार को आईजीएमसी में नरेश का किडनी ट्रासप्लांट हुआ. नरेश को किडनी उसकी मां ने डोनेट की. ये ऑपरेशन सुबह 8 बजे से लेकर 11.15 तक चला और ऑपरेशन सफल रहा.

ये भी पढ़ें-आईजीएमसी में शुरू हुआ पहला किडनी ट्रांसप्लांट, शाम में अस्पताल आकर CM जानेंगे मरीजों का हाल

Intro:फिर जीवनदायनी बनी माँ, अपनी किडनी देकर सजाया बेटे का घर संसार। शिमला। बच्चे को जन्म देकर माँ जीवन दायनी कहलाती है।मंडी जिला की ये मा एक बार फिर जीवनदायनी बनी है। अपनी किडनी देकर माँ ने अपने बेटे की प्राणों की रक्षा की है।


Body:मंडी जिला 31वर्षीय नरेश शिमला के माल रोड स्थित एक निजी दुकान में काम करता है ।युवक की किडनी शुरू से ही खराब बताई जा रही है जिसके कारण वह बीमार रहता था। ढाई साल पहले उसके पिता की मौत के बाद युवक की हालत और खराब रहने लगी माँ ने बेटे को जब अस्प्ताल में चेक करवाया तो चिकित्सको ने किडनी खराब बताई। माँ ने चंडीगढ़ में निजी अस्पताल में जब किडनी ट्रांसप्लांट का पता किया तो वहाँ ख़र्चा 7.75 लाख बताया ।तभी आइजीएमसी में किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में पता चला कि यहाँ शुरू होने वाला है। 1 सप्ताह पहले नरेश को आइजीएमसी में लाया गया जहाँ उसके टेस्ट ओर डायलेसिस होते रहे।


Conclusion:सोमबार को युवक का ऑपरेशन किया गया।जहाँ 8बजे नरेश को ओटी के अंदर ले गए ।और 11:15पर ऑपरेशन हुआ ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.