शिमला: बच्चे को जन्म देकर मां जीवन दायनी कहलाती है. मंडी जिला के 31 वर्षीय नरेश की मां ने किडनी दान कर अपने बेटे को एक नया जन्म दिया है. सोमवार सुबह आईजीएमसी शिमला में नरेश का सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया गया.
बता दें कि मंडी जिला 31 वर्षीय नरेश शिमला के माल रोड स्थित एक निजी दुकान में काम करता है .नरेश की किडनी शुरू से ही खराब थी, जिस कारण वे बीमार रहता था. ढाई साल पहले उसके पिता की मौत के बाद नरेश की हालत और खराब रहने लगी. वहीं, जब नरेश की मां चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में जब किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के लिए पता करने गई तो वहां उन्हें 7.75 लाख खर्चा बताया गया.
तभी आइजीएमसी में किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में पता चलते ही नरेश की मां उसे आइजीएमसी शिमला ले आई, जहां समय-समय पर उसके टेस्ट और डायलेसिस होते रहे. सोमवार को आईजीएमसी में नरेश का किडनी ट्रासप्लांट हुआ. नरेश को किडनी उसकी मां ने डोनेट की. ये ऑपरेशन सुबह 8 बजे से लेकर 11.15 तक चला और ऑपरेशन सफल रहा.
ये भी पढ़ें-आईजीएमसी में शुरू हुआ पहला किडनी ट्रांसप्लांट, शाम में अस्पताल आकर CM जानेंगे मरीजों का हाल