शिमलाः राजधानी की स्मार्ट पुलिस लगातार नशे के खिलाफ काम कर रही है. शुक्रवार को शोघी बैरियर पर नाके के दौरान पुलिस थाना बालूगंज की टीम ने सोलन की ओर से शिमला आ रहे टिप्पर को रोका. टिप्पर चालक के पास चेकिंग के दौरान 5.20 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में टिप्पर सवार 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
सोलन से शिमला आ रहा था टिप्पर चालक
आरोपी एचपी-62-1018 में चिट्टा ला रहे थे. पहले आरोपी की पहचान 36 वर्षीय देवेंद्र कुमार निवासी गांव कुफ्टू तहसील कोटी के रूप में हुई है, जबकि दूसरे आरोपी की पहचान 32 वर्षीय इंद्र सिंह निवासी गांव कमलाटू तहसील क्यारकोटि के रूप में हुई है.
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
मामले की जानकारी देते हुए शिमला के एएसपी प्रवीर ठाकुर ने बताया कि 7 मई को शोघी में चेकिंग के दौरान एक टिप्पर से 5.20 चिट्टा बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.
नशे के खिलाफ शिमला पुलिस सख्त
नशे की रोकथाम के लिए शिमला पुलिस सख्ती से काम कर रही है. जहां एक ओर पुलिस मुस्तैदी से काम करते हुए चिट्टे और अन्य नशीले सामग्री के अवैध व्यापार पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर पुलिस समय-समय पर युवाओं को भी नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करती रहती है.
ये भी पढ़ें- कोरोना कर्फ्यू के दौरान कम लोग पहुंच रहे आईजीएमसी, ओपीडी में आने वाले मरीजों की कम हुई संख्या