शिमला: हिमाचल में करोड़ों का काउ सेस जुटाने के बाद भी बेसहारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं. सरकार शराब की बोतलों पर सेस लगा रही है, जोंकि पहले 1.5 रुपए प्रति बोतल था, मौजूदा वित्त वर्ष में 2.50 रुपए के हिसाब से वसूला जा रहा है. हर साल करोड़ों रुपए सेस शराब से एकत्र हो रहा है. बीते एक साल में ही करीब 12.05 करोड़ का सेस शराब से जुटाया गया है. बावजूद इसके बेसहारा पशुओं की तादाद बढ़ती जा रही है. लोग पशुओं को लगातार छोड़ रहे हैं और इन पशुओं के लिए मौजूदा समय में बनाए गए गौ सदन भी कम पड़ने लगे हैं.
हिमाचल में करीब 36 हजार बेसहारा पशु: भारत सरकार की 2109 में करवाई गई 20 वीं पशुगणना के अनुसार हिमाचल में करीब 36,311 बेसहारा पशु थे. इन बेसहारा पशुओं के लिए गौ सदन की व्यवस्था हिमाचल में की जा रही है. सरकारी और गैर सरकारी संगठनों द्वारा गौ सदनों की स्थापना की जा रही है. मौजूदा समय में ही हिमाचल में 222 गौ सदन हैं. गौसदनों में करीब 20050 पशु हैं ,जिनमें से 18500 पशु को सरकारी मदद दी जा रही है ,क्योंकि 30 से अधिक पशुओं वाले गौ सदनों के लिए ही सरकारी सहायता का प्रावधान है. इन पशुओं के लिए गौ सदनों को 700 रुपए प्रति माह प्रति की राशि पालन पोषन के लिए दी जा रही है.
तीन सालों में 26.49 करोड़ की राशि की हुई जारी: हिमाचल में साल 2020 से लेकर जनवरी 2023 तक 26,00,49,284 (छबीस करोड़ उनचास हजार दो सौ चौरासी रुपए) की राशि बेसाहरा पशुओं के लिए जारी की गई. इस साल देखें तो करीब 12,56, 37400 करोड़ रुपए की राशि गौ सेवा आयोग की ओर से गौ सदनों के लिए जारी की गई है. साल 2021-22 में 9,19,92064 करोड़ ,जबकि 2020-21 में 4,18,19820 रुपए की राशि गौ सदनों को जारी की गई.
बीते 3 सालों में जिलावार जारी का विवरण इस तरह से है-
जिला वितरित राशि
शिमला 1,95,46600
बिलासपुर 1,81,93000
सिरमौर 1,83,93464
किन्नौर 1,61320
कांगड़ा 3,20,35400
हमीरपुर 2,63,47200
कुल्लू 79,11000
ऊना 4,04,94100
मंडी 2,06,00500
सोलन 7,28,78400
चंबा 28,88300
कुल 26,00,49,284 रुपए
हिमाचल में बेसहारा पशुओं के लिए चलाए जा रहे 222 गौ सदन: हिमाचल में बेसहारा पशुओं के लिए के लिए 222 गौ सदन चलाए जा रहे हैं, जिनमें से 13 बड़े गौ सदन ( गौ अभ्यारण्य हैं बाकी 209 गौ सदन हैं. हिमाचल गौ सेवा आयोग की ओर से गौ सदनों के निर्माण, विस्तार करने के साथ ही इनमें रहने वालों पशुओं के लिए सहायता दाी जा रही है.
हिमाचल में संचालित किए जा रहे हैं 10 गौ अभ्यारण्य: सिरमौर जिले में कोटला बडोग, सोलन जिले में हांडा कुंडी, ऊना में थाना खास, हमीरपुर में खैरी, कांगड़ा जिले में लुथान, खज्जियां, कंगैहन, बाईं अटारियां, शिमला जिले में सुन्नी, मंडी में लौंगनी, हमीरपुर में गसौता गौसदन सरकारी हैं. इनके अलावा कांगड़ा जिले में खाब्बल और कुंडन गौ अभ्यारण्य भी तैयार है, जिसका संचालन होना बाकी है. इन सभी के निर्माण पर करीब 26.57 करोड़ की राशि खर्च की गई है.
बेसहारा पशुओं के कल्याण के लिए हिमाचल में बना है गौसेवा आयोग: हिमाचल में बेसहारा पशुओं के लिए पूर्व सीएम स्व वीरभद्र सिंह ने गौवंश सर्वंधन बोर्ड का गठन किया था. तत्कालीन सरकार ने 205-16 से लेकर 2017-18 तक करीब 10.55 करोड़ की राशि इसके माध्यम से गौ सदनों के लिए करवाई थी, इसके बाद 1 फरवरी 2019 को हिमाचल प्रदेश गौ सेवा आयोग का गठन किया गया है. आयोग के लिए फंड जुटाने के लिए सरकार ने मंदिर न्यासों की कुल आय का 15 फीसदी और शराब पर सेस 2.50 रुपए प्रति बोतल के हिसाब से लिया जा रहा है. पशुओं के लिए एक कॉर्पस फंड भी बनाय गया है, जिसमें मौजूदा समय में करीब 3.76 करोड़ की राशि जमा है.
सरकार बेहसहारा पशुओं को आश्रय देने के लिए उठा रही कदम: गौ सेवा आयोग के सहायक निदेशक डॉ. मोहिंद्र शामा का कहना है कि सरकार बेहसहारा पशुओं को आश्रय देने के लिए कदम उठा रही है. हिमाचल में बेसहारा पशुओं के लिए मौजूदा समय में करीब 231 गौ सदन हैं. गौ सदनों में बेसहारा पशुओं को आश्रय दिया जा रहा और सरकार इन पशुओं के लिए 700 रुपए प्रति माह पोषण के लिए भी मुहैया करा रही है.
लोगों को भी संवेदनशील होने की जरूरत: डॉ. मोहिंद्र का कहना है कि जब कहीं भी पशु पालन विभाग और आयोग को सड़कों पर बेहसहारा पशुओं के बारे में सूचना मिलती है तो उनको गौ सदनों में रखने की व्यवस्था की जाती है, लेकिन कई बार देखा गया है कि जिन जगहों से पशुओं को सौ सदनों में ले जाता है, लोग उसी जगह पर फिर से दूसरे पशुओं को छोड़ देते हैं. उनका कहना है इस बारे में लोगों को भी संवेदनशील होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि कोई भी पशु सड़कों पर न घूमे, इसके लिए नए गौ सदनों और अभ्यारण्यों का भी निर्माण किया जा रहा है.