शिमला: हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र इस बार हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं. बता दें कि 31 अगस्त तक चलने वाले सत्र में 11 बैठकें होंगी. सदन की कार्यवाही के प्रारंभ में विधानसभा के पूर्व सदस्य पंडित शिव लाल, चौधरी विद्या सागर, और शिव कुमार अभिमन्यू के निधन पर शोक प्रस्ताव रखे जाएंगे.
इसके बाद प्रश्नकाल आरंभ होगा. जिसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सप्ताह की प्रशासकीय सूची के बारे में सदन में वक्तव्य देंगे. इसके बाद राज्यपाल से मंजूर विधेयक पटल पर रखे जाएंगे.
ये भी पढ़े: इंदु गोस्वामी पर शहरी विकास मंत्री का तंज, कहा- इस्तीफा देना कोई समझदारी नहीं
सोमवार को 62 तारांकित और 28 अतारांकित सवाल लागाए जाने का प्रस्ताव है. रेणुका से कांग्रेस विधायक विनय कुमार जल रक्षकों को नियमित करने का प्रश्न पूछेंगे. इसके अलावा नई पंचायतों के गठन, इन्वेस्टर्स मीट केंद्रीय सहायता प्राप्त करने जैसे प्रश्न भी सदन में गूंज सकते हैं.
बता दें कि मानसून सत्र शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. वहीं बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है, जिसमें मानसूत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.