शिमला: राजधानी में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए गुरुवार सुबह मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. मॉकड्रिल का आयोजन सुबह 8:30 बजे हुआ. शहर में खतरे का सायरन बजा और लोग अपने घरों से बाहर निकले. सीटीओ भवन के पास पुलिस, सेना व अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लग गए.
मॉकड्रिल में खास बात ये रही कि इसमें सेना ने ड्रोन कैमरा का प्रयोग किया. एडीएम नरेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि शिमला में भूकंप को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें सेना, पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने प्राकृतिक आपदा आने पर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देने की प्रैक्टिस की.