शिमला : प्रदेश के भाजपा-कांग्रेस विधायकों ने लॉकडाउन जारी रहने तक अपनी सैलरी कोविड-19 फंड में देने का फैसला किया. इसमे समें भत्ते और अन्य लाभ शामिल नहीं होंगे. इसको लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष से विधायकों ने मुलाकात की. विधायक राकेश पठानिया ने बताया सभी विधायकों ने निर्णय लिया है कि लॉकडाउन जारी रहने तक अपनी सैलरी कोविड फंड में दान करेंगे. भाजपा विधायक ने कहा कि आज दोनों दलों के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की.
विशेष सत्र बुलाने की मांग
राकेश पठानिया ने बताया विधानसभा का कोविड -19 को लेकर विशेष सत्र बुलाने की मांग भी रखी गई. इस सत्र में मुख्य रुप से सरकार की तैयारियां और भविष्य में क्या रणनीति अपनाई जाना चाहिए. इन तमाम बातों को लेकर चर्चा की जाएगी. इसलिए विधानसभा का सत्र बुलाए जाने की बात रखी गई.
सरकार अच्छा काम कर रही है
कांगड़ा में लगातर बढते कोरोना मामलों पर बोलते हुए राकेश पठानिया ने कहा कि बाहर से आने वाले हिमाचलियों के आने मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन वो भी हमारे लोग हैं उनको लाना भी जरुरी है. प्रदेश सरकार ने पूरे इंतजाम किए गए हैं. लोगों को क्वारंटाइन किया गया हैं. अभी कुछ दिन और मामले बढ़ने की संभावना जताई जा रही है,लेकिन उसके बाद मामले कम हो जाएंगे. प्रदेश सरकार ने अच्छे से पूरी स्थिती को संभाला हुआ है. प्रदेश के लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है.सरकार समय-समय पर कोरोना को लेकर कदम उठाकर काम कर रही है. जहां आवश्यकता पड़ रही है उस इलाके में स्वास्थ्य अमला काम कर रहा है.करीब एक डेढ़ महीने में कोरोना मुक्त हो जाएगा.
भाजपा की बनेगी सरकार
राकेश पठानिया ने कहा कि विधानसभा चुनावों में एक बार फिर भाजपा की जीत होगी,प्रदेश में भाजपा सरकार बनाएगी.हम लोग अपने-अपने स्तर पर काम कर रहे है.प्रदेश सरकार ने लोगों के लिए हमेशा काम किया है.हर तरफ विकास किया गया.
ये भी पढ़ें:भारत में 19 करोड़ लोग सोते हैं भूखे...फिजूलखर्ची रोके सरकारें, जनसंख्या नियंत्रण कानून समय की मांग: शांता