शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दिल्ली बुलाने पर विपक्ष लगातार हमलावर रहा और गुजरात की तरह यहां के सीएम को बदलने की बात करते रहे. वहीं, विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी इसको लेकर बयान दिया था.
वहीं, मुख्यमंत्री ने उन्हें नसीहत भी दी थी, जिस पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के शुभचिंतक हैं और वह 2022 तक मुख्यमंत्री बने रहें इसके लिए वह भगवान से प्रार्थना भी करते हैं,लेकिन आशीर्वाद यात्रा जो निकाली जा रही उससे बीजेपी के समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री का सम्मान करते हैं. जयराम ठाकुर बहुत शरीफ व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा प्रदेश में निश्चित तौर पर 2022 में बदलाव होगा. हम चुनाव के लिए तैयार हैं, लेकिन तब तक सीएम जयराम ठाकुर बने रहें यह मेरी उनको शुभकामनाएं हैं.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस उपचुनाव को लेकर तैयार है. सरकार चुनाव न करवाने की पीछे कारण कोविड बता रही है, लेकिन अब यह सरकार को देखना है. वहीं, प्रदेश की जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है.
ये भी पढ़ें :राष्ट्रपति का शिमला दौरा, HPU प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों में किया बदलाव