शिमलाः ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने चित-परिचित अंदाज में बसों में हो रही ओवरलोडिंग को लेकर सरकार पर सवाल दागे हैं. राकेश सिंघा ने कहा कि सरकार और पथ परिवहन निगम अपनी सेवाएं देने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है.
सिंघा ने ये भी कहा कि प्रदेश में ओवरलोडिंग की समस्या विकराल होती जा रही है. उन्होंने कहा कि अकेले शिमला जिला में रोजाना 40 से 50 रूटों पर बस सेवाओं को ठप किया जाता है. जिससे रोजाना ओवरलोडिंग हो रही है.
उन्होंने कहा कि शिमला के तीनों डिपुओं में ड्राइवरों और कंडक्टरों की कमी चल रही है. जिससे बसें सुचारु रूप से नहीं चल पा रही हैं और लोगों को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं, उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही सरकार और पथ परिवहन निगम ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए तो वो लोंगो के साथ मिलकर प्रदेश स्तर पर एक बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी.