शिमला: शिमला कसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. अनिरुद्ध सिंह को एआईसीसी सचिव बनाकर असम का सह प्रभारी बनाया गया है.
अनिरुद्ध सिंह ने इस जिम्मेदारी के लिए कांग्रेस हाईकमान का आभार जताया है और कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसे बखूबी से निभाने का पूरा प्रयास करेंगे.
'सोनिया गांधी व राहुल गांधी का आभार'
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने विधायक अनिरुद्ध सिंह को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में सचिव एवं असम राज्य का सह प्रभारी नियुक्त करने पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी का आभार प्रकट किया है.
राठौर ने अनिरुद्ध सिंह को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि उनकी इस नियुक्ति से प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मान बड़ा है.