शिमला: हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार चैत्र नवरात्रि 25 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक रहेंगे. इस बार पूरे नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना की जाएगी, लेकिन इस बार श्रद्धालु मंदिरों में माता के दर्शन नहीं कर पाएंगे.
दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के चलते सभी शक्तिपीठों, मंदिरों को बंद कर दिया गया है. ऐसे में इस बार श्रद्धालुओं को घर पर बैठ कर ही माता की पूजा अर्चना करनी होगी. इसके साथ ही सभी धार्मिक आयोजनों का रद्द कर दिया गया है.
इस बार आम से खास व्यक्ति घर पर पूजा अर्चना कर सोशल मीडिया पर लोगों से बाहर न निकलने की अपील कर रहा है. बुधवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने घर पर पर ही पूजा अर्चना कर एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों से बाहर न निकलने की अपील की.
इसके साथ ही सीएम जयराम ठाकुर, जेपी नड्डा, बीजेपी के राष्ट्र अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने लोगों को नवरात्रि की बधाई दी.
बता दें कि भारत में भी इस वायरस के बढ़ते संक्रमण के कई मामले सामने आ रहे हैं. एक तरफ जहां लॉकडाउन और कर्फ्यू की स्थिति है. वहीं, देशभर के शक्तिपीठों के कपाट भी बंद हैं. इसलिए इस बार सभी घर में रह कर ही माता रानी की अराधना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रामलला अस्थाई मंदिर में स्थानांतरित, सीएम योगी ने किया पूजन