शिमलाः ठियोग आजादी के 72 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है. हर साल 16 अगस्त को ठियोग उत्सव मनाया जाता है. इस बार ठियोग उत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर सूबे के शिक्षा मंत्री सुरेश भरद्वाज ने शिरकत की.
ठियोग से मौजूदा सीपीआईएम के विधायक राकेश सिंघा ने मंत्री सुरेश भारद्वाज का स्वागत किया. इस दौरान भारी बारिश के बीच स्थानीय लोग मंत्री भारद्वाज को सुनने के लिए डटे रहे. सबसे हैरान करने वाली बात यह रही की शिक्षा मंत्री अपने संबोधन के दौरान यह भूल गए कि ठियोग में समस्या क्या है.
हालांकि विधायक और नगर परिषद अध्यक्ष ने मंत्री जी को ठियोग की समस्याओं से रूबरू कराया. लेकिन फिर भी वे टालमटोल कर पिछली सरकार पर नाकामी का ठिकरा फोड़ते रहे.
बहरहाल ठियोग उत्सव से लोगों को आस थी कि मुख्यमंत्री आएंगे और ठियोग के विकास को गति देंगे लेकिन लोगों की ये आशा प्रदेश के शिक्षा मंत्री पूरी नहीं कर पाए. ऐसे में अब लोगों को सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से ही आस ही कि जब वो आएंगे तो ठियोग में रुके हुए विकास कार्यों को गति देंगे.
वहीं, ठियोग की समस्याओं पर पत्रकारों के सवाल पर मंत्री सुरेश भारद्वाज भड़क गए. उन्होंने कहा कि समय के साथ लोगों की मांगें बढ़ जाती है.