ETV Bharat / state

आजादी के 7 दशक बाद भी विकास की राह देख रहा ठियोग, पत्रकारों के सवाल पर भड़के मंत्री सुरेश भारद्वाज - ठियोग उत्सव

ठियोग उत्सव में पहुंचे शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज का सीपीआईएम विधायक राकेश सिंघा ने स्वागत किया. सबसे हैरान करने वाली बात यह रही की शिक्षा मंत्री अपने संबोधन के दौरान यह भूल गए कि ठियोग में समस्या क्या है.

uresh bhardwaj in theog uatsav
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 9:51 PM IST

Updated : Aug 17, 2019, 10:01 PM IST

शिमलाः ठियोग आजादी के 72 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है. हर साल 16 अगस्त को ठियोग उत्सव मनाया जाता है. इस बार ठियोग उत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर सूबे के शिक्षा मंत्री सुरेश भरद्वाज ने शिरकत की.

ठियोग से मौजूदा सीपीआईएम के विधायक राकेश सिंघा ने मंत्री सुरेश भारद्वाज का स्वागत किया. इस दौरान भारी बारिश के बीच स्थानीय लोग मंत्री भारद्वाज को सुनने के लिए डटे रहे. सबसे हैरान करने वाली बात यह रही की शिक्षा मंत्री अपने संबोधन के दौरान यह भूल गए कि ठियोग में समस्या क्या है.

ठियोग उत्सव पर शिक्षा मंत्री सुरेश

हालांकि विधायक और नगर परिषद अध्यक्ष ने मंत्री जी को ठियोग की समस्याओं से रूबरू कराया. लेकिन फिर भी वे टालमटोल कर पिछली सरकार पर नाकामी का ठिकरा फोड़ते रहे.

बहरहाल ठियोग उत्सव से लोगों को आस थी कि मुख्यमंत्री आएंगे और ठियोग के विकास को गति देंगे लेकिन लोगों की ये आशा प्रदेश के शिक्षा मंत्री पूरी नहीं कर पाए. ऐसे में अब लोगों को सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से ही आस ही कि जब वो आएंगे तो ठियोग में रुके हुए विकास कार्यों को गति देंगे.

वहीं, ठियोग की समस्याओं पर पत्रकारों के सवाल पर मंत्री सुरेश भारद्वाज भड़क गए. उन्होंने कहा कि समय के साथ लोगों की मांगें बढ़ जाती है.

पत्रकारों के सवाल पर भड़के मंत्री सुरेश भारद्वाज

शिमलाः ठियोग आजादी के 72 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है. हर साल 16 अगस्त को ठियोग उत्सव मनाया जाता है. इस बार ठियोग उत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर सूबे के शिक्षा मंत्री सुरेश भरद्वाज ने शिरकत की.

ठियोग से मौजूदा सीपीआईएम के विधायक राकेश सिंघा ने मंत्री सुरेश भारद्वाज का स्वागत किया. इस दौरान भारी बारिश के बीच स्थानीय लोग मंत्री भारद्वाज को सुनने के लिए डटे रहे. सबसे हैरान करने वाली बात यह रही की शिक्षा मंत्री अपने संबोधन के दौरान यह भूल गए कि ठियोग में समस्या क्या है.

ठियोग उत्सव पर शिक्षा मंत्री सुरेश

हालांकि विधायक और नगर परिषद अध्यक्ष ने मंत्री जी को ठियोग की समस्याओं से रूबरू कराया. लेकिन फिर भी वे टालमटोल कर पिछली सरकार पर नाकामी का ठिकरा फोड़ते रहे.

बहरहाल ठियोग उत्सव से लोगों को आस थी कि मुख्यमंत्री आएंगे और ठियोग के विकास को गति देंगे लेकिन लोगों की ये आशा प्रदेश के शिक्षा मंत्री पूरी नहीं कर पाए. ऐसे में अब लोगों को सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से ही आस ही कि जब वो आएंगे तो ठियोग में रुके हुए विकास कार्यों को गति देंगे.

वहीं, ठियोग की समस्याओं पर पत्रकारों के सवाल पर मंत्री सुरेश भारद्वाज भड़क गए. उन्होंने कहा कि समय के साथ लोगों की मांगें बढ़ जाती है.

पत्रकारों के सवाल पर भड़के मंत्री सुरेश भारद्वाज
Intro:आजादी के 7 दशक बाद भी विकास की राह देख रहा ठियोग, शिक्षा मंत्री को बताई दिक्कत तो हुए नाराज।

ठियोग की समस्याओं पर उखड़े शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज।मंच पर भूले ठियोग की समस्याओं को।नगर परिषद अध्यक्ष और पूर्व विधायक ने दिलाई याद।सभी दलों ने आयोजित किया था ठियोग उत्सव जिससे ठियोग की समस्याओं का भी हो सके हल।लेकिन नही मिला कोई ठोस आश्वासन।Body:
73 वे स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आगे ले जाने के लिए लोगों को सम्बोधित किया कि कैसे देश आगे बढ़ रहा है नई योजनाओं पर काम हो रहा है जनता की समस्याओं को हर स्तर पर सुनकर इसका समाधान किया जा रहा है इसी आस में ठियोग में भी लोगों ने आस रखी कि प्रदेश सरकार उनकी समस्याओं पर गौर करेगी।



शिमला का प्रवेश द्वार ठियोग आजादी के 72 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है।आजादी का वो जश्न जिसने देश को राह दिखाई थी 15 अगस्त 1947जब देश आजाद हुुआ तो16 अगस्त को ठियोग में उत्सव हुआ जो देश मे सबसे पहले मनाया गया और ठियोग उत्सव के नाम से हर साल यह मनाया जाता है।लेकिन देश को राह दिखाने वाले इस ठियोग की विडंबना तो देखिए हर साल उत्सव में प्रदेश के किसी मंत्री और नेता को इस समारोह में बुलाया जाता है जिससे ठियोग की समस्याओ का हल हो सके।इस बार भी राजनीति से ऊपर उठकर ठियोग उत्सव पर सभी दल इकट्ठा हुए।प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भरद्वाज को इस अवसर पर बुलाया।

शिक्षा मंत्री के स्वागत के लिए सभी दलों के नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने फूल मालाओं से सत्कार किया। ठोडा दल ने विशेष नृत्य पेश कर मंच तक खूब करतब दिखाए,उसके बाद मंच पर चोलटू नृत्य पेश किया।स्मृति चिन्ह प्रदान किया।कोई कमी नही रखी मंत्री जी के स्वागत में मौजूदा विधायक राकेश सिंघा ने मंत्री जी का स्वागत किया ओर पूर्व विधायक राकेश वर्मा ने मौजूदा विधायक राकेश सिंघा के साथ मंच सांझा किया कि इसलिए कि ठियोग में कई समस्याएं है जो किसी दल की नही बल्कि सबकी है। ओर इन समस्याओं के समाधान की आस में लोग भरी बारिश में मंत्री जी को सुनने के लिए भीगते रहे कि मंत्री जी लोगों की समस्याओं पर गौर करेगें लेकिन लोगों की उम्मीदें टूट गई बरसात के पानी की तरह सब उम्मीदे पानी मे बह गई।नगर परिषद की अध्यक्ष वंदना सूद ने मंत्री जी का स्वागत किया और ठियोग में सुस्त चाल से चल रहे बाईपास को जल्द करने को कहा,ठियोग बस स्टैंड पार्किंग ओर सबसे बड़ी सीवरेज की समस्याओं को मंत्री जी के सामने रखा।


लेकिन हैरानी सब को तब हुई जब मंत्री जी सब भूल गए उन्हें याद नही रहा कि ठियोग में क्या समस्या है।और बोल पड़े की नगर परिषद ने उनके सामने ऐसी कोई समस्या नही रखी।मंत्री जी को याद दिलाने के लिए नगर परिषद की अध्यक्ष कुर्सी छोड़ कर मंच के सामने आई और फिर से समस्याए गिनने लगी।लेकिन कोई फर्क नही पड़ा उसके बाद जनता ने जोर से आवाजें लगाना शुरू कर दिया।पूर्व विधायक राकेश वर्मा को भी मंत्री जी के सामने उठ कर आना पड़ा कि पिछले 10 सालों से सीवरेज का काम चल रहा लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ।उसके बाद मंत्री जी जागे तो सही लेकिन फिर भी पूर्व में ठियोग की विधायक रही विद्या स्टोक्स पर तंज कसते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में ये क्यों नही हो पाया लेकिन वो ये भूल गए कि दस साल पहले जब सीवरेज का काम शुरू हुआ bjp की सरकार थी वो भी सत्ता में नही थी।उनके ही कार्यकाल में ही ये योजना शुरू हुई थी।


बाईट,,, सुरेश भारद्वाज
शिक्षा मंत्री हिमाचल

शायद वो भूल गए कि ठियोग में रोजाना जनप्रतिनिधियों को क्या दिक़्क़तों का सामने करना पड़ता है जब लोग पूछते है कि bjp की सरकार ठियोग के लिए क्या कर रही है।लेकिन उन्हें इससे कोई लेना देना नही उन्हें ये मालूम नही की यही वो अवसर है जब राजनीति से ऊपर उठकर सभी दल के नेता आपसे ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री से आस लगाए बैठे है कोई उनका मंत्री लोगों को विकास का वादा करके जाए।लेकिन नहीं वो तो रिपोर्टर पर भड़क उठे की ये क्या सवाल है।

ठियोग की समस्याओं पर हमने फिर सवाल पूछा तो मंत्री जी गुजरे जमाने की दिन याद दिलाने लग गए जब लोग पैदल चलते थे कहा कि लोग पैदल चलते थे फिर बस चलने लगी और फिर लोग गाड़ी में चलने लगे। उन्होंने कहा कि समय के साथ लोंगो की मांगे बढ़ जाती है।ओर साधनों के अभाव और इच्छा शक्ति के अभाव में सरकारें कोशिश तो करती है लेकिन कुछ भूल जाती है।

जैसे ठियोग को भूल गयी।

बाईट,,, सुरेश भारद्वाज
शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश

शिक्षा मंत्री ने कहा कि ठियोग शिमला जिला का केंद्र बिंदु है सब्जी और सेब कारोबार ठियोग का देश मे मिसाल है।लेकिन सड़को की हालत कैसी है।जो लोगों की सुविधाओं के लिए जनप्रतिनिधियों ने सरकारी धन खर्च कर बनाई जिससे लोगों की सब्जी और सेब खेतों में न सड़ जाए इसके लिए ठियोग के पूर्व विधायक राकेश वर्मा ने ठियोग में सड़कों का जाल बिछा दिया लेकिन इसके रख रखाव के लिए सरकार क्या कर रही है।जिससे किसानों बागवानों को फायदा हो उन सड़को का लाभ मिले जो लाखो करोडो खर्च कर बनाई है।इन दिनों जब लोंगो को सबसे ज्यादा सड़को की बहाली की जरूरत होती है।सुरेश भारद्वाज ने कहा कि की अधिकतर सड़के न pwd के तहत बनी है न ब्लॉक स्तर और न ही वन विभाग ने बनाए हैं जो कंही दर्ज नहीं है।वो बंद हो जाते है लेकिन सरकार कोशिश करेगी कि लोगों को सुविधा मिले इसका सरकार विशेष ध्यान रखेगी।क्या कहते है मंत्री जी आप भी सुनिए।

बाईट ,,,सुरेश भारद्वाज
शिक्षा मंत्री हिमाचलConclusion:
आपको बता की bjp की सरकार बनने के बाद बीते वर्ष भी ठियोग उत्सव में सुरेश भारद्वाज आये थे लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का निधन होने पर ठियोग उत्सव में खलल पड़ गया था।उसके बाद लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री की भी ठियोग में रैली हुई लेकिन आचार संहिता के कारण ठियोग के लिए कोई घोषणा नही कर पाए लेकिन उन्होंने जल्द ही चुनाव के बाद आने का आश्वासन दिया था।जिसके बाद ठियोग उत्सव में लोगों को आस थी कि मुख्यमंत्री जी आएंगे और ठियोग के विकास को गति देंगे लेकिन लोगों की ये आशा प्रदेश के शिक्षा मंत्री पूरी नहीं कर पाए।ऐसे में अब लोगों को सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से ही आस ही कि जब वो आएंगे तो ठियोग में रुके हुए विकास कार्यो को गति देंगे।बहरहाल ठियोग उत्सव में आये मंत्री सुरेश भारद्वाज से बंधी विकास की आस पर लोगों को निराशा ही हाथ लगी


ठियोग से सुरेश शर्मा की रिपोर्ट
Last Updated : Aug 17, 2019, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.