ETV Bharat / state

अटल टनल शिलान्यास पट्टिका विवाद: राजिंद्र गर्ग बोले- सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहती है कांग्रेस

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि अटल टनल रोहतांग स्थल पर शिलान्यास पट्टिका हटाने को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं. कांग्रेस पार्टी के नेता मात्र सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.

Minister Rajinder Garg
Minister Rajinder Garg
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 11:02 PM IST

शिमला: खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि अटल टनल रोहतांग स्थल पर शिलान्यास पट्टिका हटाने को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं. कांग्रेस पार्टी के नेता मात्र सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने यह स्पष्ट किया है कि टनल स्थल पर निर्माण कार्य के कारण पट्टिका को हटाया गया और ये पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मर्यादित व अनुशासित पार्टी है और इस तरह के कार्यों में विश्वास नहीं रखती है.

मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि आपसी कलह के कारण कांग्रेस पार्टी बिखरी हुई है. उसके नेता अपनी कमियों को छुपाने के लिए कई तरह के हथकण्डे अपना कर सनसनी फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए कांग्रेस नेताओं द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों से प्रदेश की जनता भली-भांति परिचित है. उन्होंने कहा कि लोग उनकी बातों में आने वाले नहीं है और कांग्रेस पार्टी के नेताओं के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे.

पढ़ें: शांता कुमार के खिलाफ दायर याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा: प्रार्थी ने किया अदालत का समय बर्बाद

शिमला: खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि अटल टनल रोहतांग स्थल पर शिलान्यास पट्टिका हटाने को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं. कांग्रेस पार्टी के नेता मात्र सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने यह स्पष्ट किया है कि टनल स्थल पर निर्माण कार्य के कारण पट्टिका को हटाया गया और ये पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मर्यादित व अनुशासित पार्टी है और इस तरह के कार्यों में विश्वास नहीं रखती है.

मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि आपसी कलह के कारण कांग्रेस पार्टी बिखरी हुई है. उसके नेता अपनी कमियों को छुपाने के लिए कई तरह के हथकण्डे अपना कर सनसनी फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए कांग्रेस नेताओं द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों से प्रदेश की जनता भली-भांति परिचित है. उन्होंने कहा कि लोग उनकी बातों में आने वाले नहीं है और कांग्रेस पार्टी के नेताओं के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे.

पढ़ें: शांता कुमार के खिलाफ दायर याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा: प्रार्थी ने किया अदालत का समय बर्बाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.