शिमलाः शिमला में आयोजित मिनी कॉन्क्लेव में मंगलवार को 4775 करोड़ रुपये के 93 एमओयू साइन किए गए जिसमें 47 एमओयू अकेले पर्यटन से जुड़े हैं. इस मिनी कॉन्क्लेव की अध्यक्षता सीएम जयराम ठाकुर ने की.
मिनी कॉन्क्लेव में मुख्य रूप से पर्यटन, आवास, शिक्षा, खाद्य प्रसंस्करण, स्वास्थ्य, आईटी तथा आईटीईएस क्षेत्रों में निवेशकों की रूचि देखने को मिली. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला में यह मिनी कॉन्क्लेव पीएम नरेंद्र मोदी जन्म दिन के अवसर पर आयोजित की गई और इससे न केवल आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि देश और राज्य के युवाओं को पर्याप्त रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी मिलेंगे.
सीएम ने कहा कि अब तक राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में 45000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में निवेशकों को आकर्षित करना है. उन्होंने कहा कि देश के सभी प्रमुख राज्य निवेशकों को लुभाने के लिए इस तरह के इन्वेस्टर मीट का आयोजन कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को परियोजनाओं की स्वीकृति दिलाने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली, पर्यटन, आतिथ्य, खाद्य प्रसंस्करण, नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी, शिक्षा, विनिर्माण क्षेत्र आदि में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में कुल्लू जिले के मनाली में भी इस तरह के मिनी कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था, जिसमें 2219 करोड़ रुपये के निवेश के 93 एमओयू हुए थे.