शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. एक जुलाई से 5 जुलाई तक प्रदेश में अधिकतर हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग (Meteorological Department) की ओर से दो और तीन जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश, अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मैदानी भागों में एक जुलाई को मौसम साफ रहेगा. मंगलवार को राजधानी शिमला सहित अन्य हिस्सों में सुबह से मौसम साफ रहा. धूप खिलने से प्रदेश के अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है.
इन क्षेत्रों में खराब रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश भर में मौसम साफ रहा है जिसके चलते तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. ऊना में तापमान 42 डिग्री पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि एक जुलाई से मानसून (Monsoon in Himachal) रफ्तार पकड़ने वाला है और प्रदेश में मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा. दो और तीन जुलाई को प्रदेश भर में भारी बारिश (Heavy Rain) को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. इस दौरान सोलन, शिमला, कांगड़ा और मंडी में भारी बारिश (heavy rain in mandi) और अंधड़ चलने की भी संभावना है. बारिश होने से तापमान में भी कमी आएगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
ऊना में 42 डिग्री तापमान
बता दें प्रदेश में बीते तीन दिन से मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ है, जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऊना में तापमान 42 डिग्री, शिमला में 26, बिलासपुर में 38, कांगड़ा 37 डिग्री तापमान पहुंच गया है. वहीं, आने वाले दिनों में बारिश होने से गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: लाहौल दौरे पर पहुंचे कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त, कार्यकर्ताओं से किया ये आग्रह
ये भी पढ़ें: कुल्लू: थप्पड़ कांड की DGP ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट, अब CM जयराम लेंगे फैसला