शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. बीते दो दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में जम कर बारिश हो रही है जिससे कई क्षेत्रों में सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. सोमवार को मौसम विभाग की ओर से चार जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
रविवार रात से प्रदेश भर में भारी बारिश हो रही है. इस दौरान पालमपुर में सबसे ज्यादा 230 मिमी बारिश हुई है. देहरा 185 मिमी, सुजानपुर टीहरा 156 मिमी, जोगिंद्रनगर 112 मिमी, बिलासपुर 104 मिमी, बैजनाथ 90 मिमी, हमीरपुर 77 मिमी, ऊना 70 मिमी, धर्मशाला 64 मिमी, कांगड़ा 59 मिमी, मंडी 50 मिमी और में डलहौजी 32 मिमी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह 5:30 बजे तक के लिए चंबा, कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और कुल्लू जिले में बाढ़ आने की गंभीर चेतावनी जारी की है. मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में बीती रात से ही कई हिस्सों में बारिश हो रही है. मंडी, कांगड़ा, सिरमौर, बिलासपुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि सोमवार देर रात तक कई हिस्सों में भारी बारिश होने संभावना है. ऐसे में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: पानी-पानी! कुल्लू में भारी बरसात से पर्यटन कारोबार ठप
प्रदेश में सोमवार को हुई भारी बारिश ने कई हिस्सों में कहर बरपाया है. भूस्खलन के कारण प्रदेश में कई सड़कें बंद हो गई हैं. नदी-नाले उफान पर हैं. कांगड़ा, ऊना, चंबा जिले में जम कर बारिश हो रही है. वहीं, प्रशासन ने लोगों और पर्यटकों को नदी-नालों के किनारे और भूस्खलन वाले क्षेत्रों की ओर न जाने की हिदायत जारी की है.
ये भी पढ़ें: आफत की बारिश! मंडी में सात मील के पास कार पर गिरी चट्टान, NH-21 पर आवाजाही बंद