शिमला: हिमाचल प्रदेश में शनिवार से मौसम दोबारा बिगड़ सकता है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश में फिर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने11 और 16 जनवरी को प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की हैं.
मौसम विभाग के अनुसार17 जनवरी तक हिमाचल में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने 13 जनवरी को ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर में येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में ओलावृष्टि और गरज के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, आठ जिलों में 13 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है.
चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में बारिश बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. शुक्रवार को राजधानी सहित प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा, लेकिन राजधानी शिमला सहित प्रदेश के नौ क्षेत्रों में रात को तापमान माइनस में पहुंच गया हैं.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा आगामी एक सप्ताह में प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और किन्नौर व लाहौल-स्पीति के कई क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है.
9 शहरों का तापमान माइनस में
शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड से लोगों को दो-चार होना पड़ा. प्रदेश के 9 शहरों का तापमान माइनस में चला गया है. केलांग में जहां सबसे ठंडा दिन रहा तापमान -17.6 रहा. वहीं, शिमला में तापमान -1.3 रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही
केलांग - 17.6 कल्पा - 6.4
- मनाली - 7.6
- कुफरी - 2.6
- सुंदरनगर - 2.0
- सोलन - 1.6
- भुंतर - 1.6
- शिमला - 1.3
- पालमपुर -
में तापमान दर्ज किया गया.