शिमला: प्रदेश में 6 नवंबर से 8 नवंबर तक मौसम खराब रहेगा. मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ-साथ बारिश और उपरी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है. विभाग ने चंबा व कांगड़ा में सात नवंबर को भारी बारिश की आशंका जताई है. ऐसे में धर्मशाला में होने जा रही इन्वेस्टर्स मीट में भी बारिश खलल डाल सकती है.
मौसम विभाग की माने तो 6 नवंबर से मौसम करवट बदलेगा और खास कर धर्मशाला और चंबा में 7 और 8 नवंबर को भारी बारिश हो सकती है. सोमवार को शिमला सहित प्रदेश भर में मौसम साफ रहा, लेकिन तापमान में कोईन बढ़ोतरी नही हुई है जिससे ठंड में कोई कमी नहीं आई है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा की बीते दिनों प्रदेश के उपरी क्षेत्रो में बर्फबारी हुई है और आने वाले दो दिन मौसम साफ बना रहेगा. जिसके बाद 6 नंवबर को मौसम करवट बदलेगा और आठ नवंबर तक राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और उपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि 24 घंटों के दौरान रोहतांग में अच्छी बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई है.