शिमला: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बादल बरसे. जिला ऊना, मंडी, कांगड़ा के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई. बारिश के चलते 141 सड़कें अवरुद्ध हो गई. मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को भी भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
बता दें कि मौसम विभाग के मुताबकि मंगलवार को जिला कांगड़ा, बिलासपुर, ऊना, शिमला और सोलन के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. जिसे लेकर विभाग ने चेतावनी जारी की है. वहीं, सोमवार को राजधानी शिमला में दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी होती रही. बारिश के चलते प्रदेश में तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घण्टों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश नैना देवी में 160 मिलीलीटर रिकॉर्ड की गई है, जबकि ऊना में सोमवार को 91 मिलीलीटर बारिश हुई है. इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है. मंगलवार को भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान नदी-नाले उफान पर रहने और लैंडस्लाइड होने की भी सम्भवना है.
गौर रहे कि प्रदेश में मानसून के दौरान अभी तक सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है, लेकिन मौसम विभाग ने आगामी दिनों में प्रदेश में मानसून के रफ्तार पकड़ने की संभावना जताई है. वहीं, प्रदेश में 15 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा.
ये भी पढ़ें:कंगना ने आयुष्मान खुराना पर साधा निशाना, ट्वीट कर लिखा 'चापलूस आउटसाइडर'