शिमला: हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर तक तक संपूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा बीजेपी शासित राज्यों में कोविड टीकाकरण को लेकर महाभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज यानी पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर की गई है. आज हिमाचल प्रदेश में 908 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.
कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में रात 10 बजे तक 62,450 से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन हो चुका है. जबकि, देश में यह आंकड़ा 2 करोड़ 26 लाख के पार पहुंच गया है. देश भर में एक दिन में अब तक 2,26,69,631 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. प्रदेश में अब तक 77,52,643 को वैक्सीन की डोज दी गई है. हिमाचल में आज 56,08,054 को अब तक पहली डोज दी गई है, जबकि 21,44,589 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है.
भारत में देश में कोरोना (Corona) के खिलाफ 21 जून को 88.09 लाख और 27 अगस्त को 1.03 करोड़ के रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ था. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी के जन्मदिन पर भी रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी 20 दिन का मेगा इवेंट आयोजित कर रही है, इस इवेंट को सेवा और समर्पण अभियान नाम दिया गया है. आज से शुरू हुआ ये अभियान 7 अक्टूबर तक चलेगा.
ये भी पढ़ें: स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह: राष्ट्रपति को भरोसा देश का 'सिरमौर' बनकर उभरेगा हिमाचल