शिमलाः नगर निगम की मासिक बैठक में जिला प्रशासन लाहौल स्पीति को लोन पर गारबेज डंपर देने को मंजूरी दी गई है. 20 गारबेज डंपर शिमला नगर निगम उपलब्ध करवाएगा. वीरवार को बचत भवन में आयोजित मासिक बैठक में नगर निगम ने कई विकास कार्यों को करवाने का फैसला लिया.
इन विकास कार्यों को मिली मंजूरी
इस बैठक में रिलायंस ऑफिस से लहरी भवन देव नगर तक एंबुलेंस रोड बनाने के लिए 17 लाख की मंजूरी, ओल्ड ट्रिब्यूनल कोर्ट से फ्लावरडेल वाया धोबी घाट चैनल से रेलिंग लगाने के लिए 22 लाख एस्टीमेट पारित किया गया. इसके अलावा चौड़ा मैदान के नजदीक अस्थाई शेड का निर्माण करने के लिए 12 लाख की मंजूरी दी गई. रामनगर तक सड़क चौड़ी करने को 16 लाख की मंजूरी दी गई. सार्वजनिक शौचालय के बिजली बिलों के भुगतान के लिए राशि भी मंजूर की गई. गंगाराम हाउस दलोग वार्ड 11 नंबर में आरसीसी नाले का निर्माण करने के लिए एक लाख का इस्टीमेट पारित किया गया. होमगार्ड के जवानों को नगर निगम ने 6 महीने की एक्सटेंशन दी है.
क्या कहते हैं महापौर
नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि गुरुवार को नगर निगम की मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें शहर में एंबुलेंस रोड सहित कई विकास के कार्यों को मंजूरी दी गई. साथ ही लाहौल स्पीति जिला को लोन पर गरवेज डंपर देने को भी नगर निगम की बैठक में फैसला लिया गया.
बता दें शिमला शहर को डंपर फ्री सिटी बना दिया गया है. शहर में जितने भी डंपर लगाए गए थे उनको हटा दिया गया है और यह गारबेज डंपर शहर के जंक यार्ड में पड़े हुए हैं. ऐसे में स्पीति के उपायुक्त पंकज रॉय जो कि नगर निगम के पहले आयुक्त थे. उन्होंने नगर निगम से इन डंपरों को लाहौल स्पीति को देने का आग्रह किया था. वहीं, नगर निगम ने इन डंपरों को फिलहाल लाहौल स्पीति को देने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ेंः- बजट 2021-22: आर्थिक विशेषज्ञ राजीव सूद बोले, कोरोना काल में विकास केंद्रित बजट की जरूरत