ETV Bharat / state

आधी रात में पार्षद को फोन कर बोला युवक, सोई क्यों नहीं उठाकर ले जाएंगे और मार देंगे

इंजन घर संजौली की पार्षद आरती चौहान को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई. पार्षद ने वीरवार सुबह ढली थाना में जाकर पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने ढली थाना के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

author img

By

Published : Aug 22, 2019, 9:28 PM IST

mc shimla Councillor arti chauhan got death threat by phone call

शिमला: इंजन घर संजौली की पार्षद आरती चौहान को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. आरती चौहान ने पुलिस को शिकायत दी है कि बुधवार रात 12 बजकर 10 मिनट पर उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि तुम अभी तक सोए क्यों नहीं. तुम्हें हम घर से उठाकर ले जाएंगे और जान से मार देंगे.

पार्षद ने जब धमकी देने वाले का परिचयन जानना चाहा तो उसने फोन बंद कर दिया. 10 मिनट बाद फिर से फोन कॉल कर बदतमीजी की. पार्षद ने वीरवार सुबह ढली थाना में जाकर पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने ढली थाना के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

mc shimla Councillor arti chauhan got death threat by phone call
पार्षद आरती चौहान.

नंबर को ट्रेस करने पर ऊना की लोकेशन पाई गई. पुलिस ने पार्षद आरती चौहान से कॉल डिटेल मांगी है. पुलिस कॉल डिटेल की भी जांच करेगी. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम ऊना के लिए भी रवाना हो सकती हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपना मोबाईल बंद कर दिया है.

पार्षद आरती चौहान ने इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और एसपी शिमला से भी मुलाकात की. पार्षद ने दूसरी महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की धमकियों डरें नहीं और पुलिस में शिकायत करें.

शिमला: इंजन घर संजौली की पार्षद आरती चौहान को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. आरती चौहान ने पुलिस को शिकायत दी है कि बुधवार रात 12 बजकर 10 मिनट पर उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि तुम अभी तक सोए क्यों नहीं. तुम्हें हम घर से उठाकर ले जाएंगे और जान से मार देंगे.

पार्षद ने जब धमकी देने वाले का परिचयन जानना चाहा तो उसने फोन बंद कर दिया. 10 मिनट बाद फिर से फोन कॉल कर बदतमीजी की. पार्षद ने वीरवार सुबह ढली थाना में जाकर पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने ढली थाना के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

mc shimla Councillor arti chauhan got death threat by phone call
पार्षद आरती चौहान.

नंबर को ट्रेस करने पर ऊना की लोकेशन पाई गई. पुलिस ने पार्षद आरती चौहान से कॉल डिटेल मांगी है. पुलिस कॉल डिटेल की भी जांच करेगी. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम ऊना के लिए भी रवाना हो सकती हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपना मोबाईल बंद कर दिया है.

पार्षद आरती चौहान ने इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और एसपी शिमला से भी मुलाकात की. पार्षद ने दूसरी महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की धमकियों डरें नहीं और पुलिस में शिकायत करें.

Intro:

महिला पार्षद को रात के समय दी जान से मारने की धमकी

अज्ञात व्यक्ति ने पार्षद के मोबाईल पर की दो बार कॉल

ऊना में पाई गई अज्ञात व्यक्ति की लोकेशन

पुलिस ने थाना ढली के तहत मामला दर्ज कर की कार्रवाई शुरू

शिमला,

इंजन घर संजौली की पार्षद आरती चौहान को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरती चौहान ने पुलिस को शिकायत दी है कि बुधवार रात 12:10 पर उन्हें अज्ञात व्यक्ति की मोबाईल पर कॉल आई। अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि तुम अभी तक सोए क्यों नहीं है। तुमे हम घर से उठाकर ले जाएगे और जान से मार देंगे। पार्षद ने जब यह पूछा कि तुम कौन हो और कहा के रहने वाले है। तो अज्ञात व्यक्ति ने फोन ही काट दिया। उसके 10 मिनट बाद फिर से उसकी कॉल आई और बततमीजी करने लगा। जब उसे फिर से कॉल करने की कोशिश की गई तो उसने कॉल नहीं उठाई। पार्षद ने वीरवार सुबह ढली थाना में जाकर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने ढली थाना के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने जब नबंर को ट्रेस किया तो लोकेशन ऊना की पाई गई है। पुलिस ने पार्षद आरती चौहान से कॉल की डिटेल मांगी है। पुलिस कॉल डिटेल की भी जांच करेगी। पुलिस का दावा है कि शीघ्र आरोपी का पता लगाया जाएगा। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफत से बाहर है। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस की टीम शीघ्र ही ऊना के लिए भी रवाना हो सकती है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपना मोबाईल बंद कर दिया है। पुलिस नबंर की जांच कर रही है। पुलिस यह देख रही है कि यह नबंर किसके नाम से लिया गया है और नबंर लेने के लिए दस्तावेज किस जगह के दिए गए है।
Body:
शिक्षा मंत्री और एस.पी. से मिली पार्षद

पार्षद आरती चौहान इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और एस.पी. शिमला ओमापति जंवाल से भी मिली। पार्षद ने मंत्री और एस.पी. से मामले की गंभीरता से जांच करवाने की मांग की है। शिक्षाा मंत्री और एस.पी. ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच होगी और आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Conclusion:मुझे जान से मारने की धमकी मिली है। लगता है कि वह व्यक्ति शिमला में ही रहता होगा, लेकिन लोकेशन ऊना की पाई गई है। पुलिस से मांग करती हुं की आरोपी को जल्द ही गिरफतार किया जाए। मेरी बाकि महिलाओं से भी अपील है कि अगर कोई इस तरह से धमकी देता है तो वे घबराए मत। महिलाओं को इस स्थिति में पुलिस को शिकायत देनी चाहिए। ताकि आरोपियों को सजा मिल सके।

-आरती चौहान पार्षद y घर संजौली।

हमें जैसे ही मामले की सूचना मिली तो तुरंत थाना ढली के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए छानबीन शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी का पता लगाया जाएगा। फिलहाल आरोपी का कोई सुराग नहीं चल पाया है।

-ओमापति जंवाल एस.पी. शिमला।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.