ETV Bharat / state

शिमला नगर निगम को इस दिन मिलेगा महापौर और उप-महापौर, चुनाव की अधिसूचना जारी - नगर निगम शिमला

शिमला नगर निगम को 18 दिसंबर को नया महापौर और उप महापौर मिलेगा. महापौर और उप महापौर के चुनाव को लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है.

mayor election
चुनाव की अधिसूचना जारी
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 7:07 AM IST

शिमला: नगर निगम शिमला के महापौर और उपमहापौर के पद के लिए चुनाव की अधिसूचना प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को जारी कर दी है. चुनाव 17 दिसंबर को होंगे और शिमला नगर निगम को 18 दिसंबर को नया महापौर और उप महापौर मिलेगा.

अधिसूचना के तहत नगर निगम को पहले 17 दिसंबर को बैठक बुलानी होगी. अगर उसमें कोरम पूरा नही होता है तो 18 दिसंबर को फिर महापौर, उप-महापौर चुनने के लिए मतदान होगा. 12 दिसंबर को आयुक्त को सभी पार्षदों को पत्र जारी करना होगा, जिसमें चुनाव के लिए सूचित किया जाएगा.

नगर निगम एक्ट के मुताबिक पांच साल के कार्यकाल में दो बार महापौर, उप महापौर बनेंगे. बता दें कि नगर निगम शिमला देश का सबसे पुराना नगर निगम है जिसकी स्थापना 1851 में की गई थी. 1855 में पहली बार चुनाव हुए. 1969 में म्यूनिसिपल कमेटी से इसका नाम बदलकर म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन किया गया.

ये भी पढ़ें: ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा में लगी आग, लाखों का नुकसान

2017 में हुए नगर निगम चुनाव में सबसे ज्यादा 34 पार्षद चुने गए. भाजपा ने 31 साल में पहली बार निगम पर कब्जा जमाया था. कुसुम सदरेट भाजपा की ओर से पहली मेयर और पहली महिला मेयर चुनी गई थी.

शिमला: नगर निगम शिमला के महापौर और उपमहापौर के पद के लिए चुनाव की अधिसूचना प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को जारी कर दी है. चुनाव 17 दिसंबर को होंगे और शिमला नगर निगम को 18 दिसंबर को नया महापौर और उप महापौर मिलेगा.

अधिसूचना के तहत नगर निगम को पहले 17 दिसंबर को बैठक बुलानी होगी. अगर उसमें कोरम पूरा नही होता है तो 18 दिसंबर को फिर महापौर, उप-महापौर चुनने के लिए मतदान होगा. 12 दिसंबर को आयुक्त को सभी पार्षदों को पत्र जारी करना होगा, जिसमें चुनाव के लिए सूचित किया जाएगा.

नगर निगम एक्ट के मुताबिक पांच साल के कार्यकाल में दो बार महापौर, उप महापौर बनेंगे. बता दें कि नगर निगम शिमला देश का सबसे पुराना नगर निगम है जिसकी स्थापना 1851 में की गई थी. 1855 में पहली बार चुनाव हुए. 1969 में म्यूनिसिपल कमेटी से इसका नाम बदलकर म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन किया गया.

ये भी पढ़ें: ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा में लगी आग, लाखों का नुकसान

2017 में हुए नगर निगम चुनाव में सबसे ज्यादा 34 पार्षद चुने गए. भाजपा ने 31 साल में पहली बार निगम पर कब्जा जमाया था. कुसुम सदरेट भाजपा की ओर से पहली मेयर और पहली महिला मेयर चुनी गई थी.

Intro:शिमला नगर निगम को 18 दिसम्बर को नया महापौर ओर उप महापौर मिलेगा। महापौर ओर उप महापौर के चुनाव को लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। निगम को 18 दिसम्बर तक चुनाव करवाने होंगे। अधिसूचना के तहत नगर निगम को पहले 17 दिसम्बर को बैठक बुलानी होगी यदि उसमें कोरम पूरा नही होता है तो 18 दिसम्बर को फिर महापौर उप महापौर चुनने के लिए मतदान होगा। 12 दिसम्बर को आयुक्त को सभी पार्षदो को पत्र जारी करना होगा जिसमें चुनाव के लिए सूचित किया जाएगा।
नगर निगम एक्ट के मुताबिक पांच साल के कार्यकाल में दो बार महापौर उप महापौर बनेंगे। पहले ढाई साल के लिए एससी महिला के लिए आरक्षित था ओर ढाई साल एसटी के लिए लेकिन शहर में एसटी वर्ग के लोगो की संख्या पांच प्रतिशत से कम है ऐसे में अब सामान्य वर्ग से ढाई साल का महापौर बनेगा।



Body:शिमला नगर निगम में अंतिम ढाई साल के कार्यकाल की सरदारी के लिए बीजेपी पार्षदों में सियासी जंग शुरू हो गई है। निगम महापौर ओर उप महापौर का कार्यकाल 20 दिसम्बर को पूरा होने जा रहा है। महापौर ओर उप महापौर पद के लिए बीजेपी पार्षदों में होड़ लग गई है और कई पार्षद महापौर की कुर्सी पाने के लिए शिमला से दिल्ली तक बड़े नेताओं से लॉबिंग करने लग पड़े है। महापौर पद के लिए पार्षदों की फेरिस्त काफी लंबी हो रही है। पार्षदों में संजोली वार्ड से सत्या कौंडल, ढली वार्ड शेलेन्द्र चौहान, कृष्णा नगर वार्ड से बिटू कुमार , रुलदू भट्टा से संजीव ठाकुर महापौर पद की होड़ में है। वर्तमान महापौर कुसुम सदरेट ओर उप महापौर राकेश शर्मा भी महापौर बनने को लेकर लॉबिंग कर रही है। हालांकि संगठन और सरकार के विचार विमर्श के बाद ही ये तह होगा किसे ढाई साल के लिए निगम की सरदारी मिलेगी। लेकिन स्थानीय विधायक की पसंद से ही महापौर बनेगा।
स्थानीय विधायक सुरेश भारद्वाज के बिटू कुमार और सत्य कौंडल काफी करीबी माने जाते है। लेकिन दूसरे पार्षदों ने भी इस कुर्सी को पाने के लिए संगठन और मुख्यमंत्री के दरबार मे हजारी लगा रहे है। वही उप महापौर पद के लिए आरती चौहान, किरण बाबा लाइन में है।




Conclusion:बता दे ढाई साल के लिए कुसुम सदरेट को महापौर ओर राकेश शर्मा को उप महापौर बनाया गया है। कुसुम सदरेट दोबारा महापौर बनने की दौड़ में है।

कंग्रेस भी उतरेगी उम्मीदवार

नगर निगम शिमला में इस समय बीजेपी काबिज है। 34 पार्षदो में से 23 पाषर्द बीजेपी कांग्रेस के दस ओर एक माकपा पार्षद है। हालांकि बीजेपी के पास बहुमत है लेकिन कांग्रेस भी महापौर ओर उप महापौर को लेकर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.