रामपुर: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. हादसा रामपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत कलेडा-मझेवटी के शलुण कैंची के पास हुआ है.
कार में सवार थे 5 लोग- पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह शलुण कैंची के पास HP06B3901 नंबर की ऑल्टो कार खाई में जा गिरी. कार में 2 युवतियों समेत कुल 5 लोग सवार थे. हादसे में एक युवती समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है. जिसे अस्पताल में रामपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया गया.
स्थानीय लोगों ने दी जानकारी- एएसआई प्रदीप के मुताबिक ये पांचों लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे. बुधवार सुबह करीब 9 बजे इनकी कार हादसे का शिकार हुई. कार खाई में गिरने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे. जहां 4 लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल थी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए खनेरी अस्पताल भिजवाया है.
मृतकों की हुई पहचान- मृतकों की पहचान अविनाश मांटा (24 साल), सुमन (22 साल), हिमानी (22 साल), संदीप (40 साल) के रूप में हुई है. जबकि 22 साल की शिवानी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई है. शिवानी और हिमानी दोनों बहनें हैं. इनमें से 4 लोग रामपुर के कुकी गांव के हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इस हादसे पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया है.
-
आज ज़िला शिमला में रामपुर के निकट सलून कैंची में एक वाहन दुर्घटना में 4 व्यक्तियों के निधन का दुखद समाचार मिला। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।…
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज ज़िला शिमला में रामपुर के निकट सलून कैंची में एक वाहन दुर्घटना में 4 व्यक्तियों के निधन का दुखद समाचार मिला। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।…
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 28, 2023आज ज़िला शिमला में रामपुर के निकट सलून कैंची में एक वाहन दुर्घटना में 4 व्यक्तियों के निधन का दुखद समाचार मिला। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।…
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 28, 2023
हिमाचल में सड़क हादसे: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ सालों से सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो की एक गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है. सड़क हादसों में हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 6 साल में 6,530 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जबकि इन सड़क हादसों में 26,600 लोग घायल हुए हैं. यानी हर साल औसतन 1200 लोगों की मौत सड़क हादसों में होती है जबकि 4000 से ज्यादा लोग हर साल सड़क हादसों में घायल होते हैं. पुलिस विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2019 में 15.1 प्रतिशत के नेशनल एवरेज की तुलना में हिमाचल में प्रति 10 हजार वाहनों पर सड़क हादसे 17.1 प्रतिशत थे. जबकि नेशनल लेवल पर 5.1 प्रतिशत की तुलना में प्रति 10 हजार वाहनों पर आकस्मिक मौत की संख्या 7 प्रतिशत थी.
सड़क हादसों की ये हैं वजह: गौरतलब है कि कभी-कभी ये सड़क हादसे किसी जगह की भौगोलिक परिस्थितियों, खराब मौसम, तीखे मोड़ों के कारण पेश आए हैं, तो बहुत से मामलों में वाहन चालकों की लापरवाही या फिर नशे में गाड़ी चलाना, तेज रफ्तारी के चलते भी ये सड़क हादसे हुए हैं. वहीं, हिमाचल में हिट एंड रन मामलों में 200 लोग मौत के काल में समा चुके हैं.
ये भी पढे़ं: Accidents in Himachal: 22% पैदल चलने वाले होते हैं हादसों का शिकार, इन जिलों में सबसे ज्यादा हादसे