ETV Bharat / state

शिमला-करसोग मार्ग पर भारी भूस्खलन, सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की कतार - शिमला-करसोग मुख्य मार्ग पर आवाजाही बाधित

शिमला-करसोग मुख्य मार्ग पर भूस्खलन के चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है. आवाजाही बाधित होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. बरसात के मौसम में पहाड़ी से लगातार मलवा और पत्थर सड़क पर गिर रहे हैं. ये सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है, लेकिन इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी की नींद नहीं टूटी.

चामुनाला के पास भूस्खलन
चामुनाला के पास भूस्खलन
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 12:18 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 12:26 PM IST

करसोग: शिमला-करसोग मुख्य मार्ग पर चामुनाला के समीप भारी भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के चलते सड़क पर आवाजाही बाधित हो गई है. पत्थर और मलवा आने की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. आवाजाही ठप होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

पहाड़ी से मलवा और पत्थर गिरने का सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है, लेकिन इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी की नींद नहीं टूटी. लोगों का सवाल है कि जब बरसात में यहां लगातार मिट्टी और पत्थर सड़क पर आ रहे हैं, तो क्यों नहीं पहले ही कोई व्यवस्था की गई. ऐसे में पीडब्ल्यूडी सब डिवीजन की लापरवाही एक बार फिर से लोगों पर भारी पड़ गई है.

शिमला-करसोग मार्ग पर कई जगहों पर सड़क को खोलने के लिए कटिंग की गई है. बारिश के दिनों में कई जगहों पर सड़क पर पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं. ये सड़क कई जगहों पर बहुत तंग है. पीडब्ल्यूडी चुराग सब डिवीजन के एसडीओ आरएल ठाकुर का कहना है कि सड़क से मिट्टी और पत्थर को हटाने के लिए मशीन भेज दी गई है. यहां बड़े-बड़े पत्थर को तोड़ने के लिए ब्रेकर भी भेजा जा रहा है.

बता दें कि उपमंडल के चुराग बाजार से कुछ ही मीटर की दूरी पर सीमेंट से लदा ट्रक मंगलवार देर रात कीचड़ से भरी कच्ची नाली में धंस गया. इस ट्रक में करीब 240 बैग सीमेंट थे. इस हादसे के बाद भी पीडब्ल्यूडी कोई सबक नहीं ले रहा है. ऐसे में विभाग की लापरवाही कभी भी लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर: NH-707 पर भारी भूस्खलन, सड़क का एक हिस्सा खाई में तब्दील

करसोग: शिमला-करसोग मुख्य मार्ग पर चामुनाला के समीप भारी भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के चलते सड़क पर आवाजाही बाधित हो गई है. पत्थर और मलवा आने की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. आवाजाही ठप होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

पहाड़ी से मलवा और पत्थर गिरने का सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है, लेकिन इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी की नींद नहीं टूटी. लोगों का सवाल है कि जब बरसात में यहां लगातार मिट्टी और पत्थर सड़क पर आ रहे हैं, तो क्यों नहीं पहले ही कोई व्यवस्था की गई. ऐसे में पीडब्ल्यूडी सब डिवीजन की लापरवाही एक बार फिर से लोगों पर भारी पड़ गई है.

शिमला-करसोग मार्ग पर कई जगहों पर सड़क को खोलने के लिए कटिंग की गई है. बारिश के दिनों में कई जगहों पर सड़क पर पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं. ये सड़क कई जगहों पर बहुत तंग है. पीडब्ल्यूडी चुराग सब डिवीजन के एसडीओ आरएल ठाकुर का कहना है कि सड़क से मिट्टी और पत्थर को हटाने के लिए मशीन भेज दी गई है. यहां बड़े-बड़े पत्थर को तोड़ने के लिए ब्रेकर भी भेजा जा रहा है.

बता दें कि उपमंडल के चुराग बाजार से कुछ ही मीटर की दूरी पर सीमेंट से लदा ट्रक मंगलवार देर रात कीचड़ से भरी कच्ची नाली में धंस गया. इस ट्रक में करीब 240 बैग सीमेंट थे. इस हादसे के बाद भी पीडब्ल्यूडी कोई सबक नहीं ले रहा है. ऐसे में विभाग की लापरवाही कभी भी लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर: NH-707 पर भारी भूस्खलन, सड़क का एक हिस्सा खाई में तब्दील

Last Updated : Jul 30, 2021, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.