शिमला: हैदराबाद में महिला वेटरनरी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद पूरे देशभर में जनता के बीच भारी आक्रोश है. लोग सड़कों पर उतर कर आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. वहीं, संसद में भी इस मामले पर कई पार्टियों ने केंद्र सरकार को घेरा है.
बुधवार को महिला कांग्रेस ने काटरोड से लोअर बाजार तक रोष मार्च निकाला और उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेस ने इस हत्याकांड के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है. महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा जैनब चंदेल ने देश की जेलों में रखे सभी रेपिस्टों को फांसी देने की मांग की है.
जैनब चंदेल ने कहा कि इस तरह का काम करने वालों को सरकार जेलों में बिठा कर मुफ्त की रोटियां खिला रही है जबकि इन्हें खुलेआम फांसी पर लटका देना चाहिए. सरकार एक तरह 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' का नारी लगाती है. वहीं, दूसरी तरफ बेटियों की इज्जत लूटने वालों को सजा तक नहीं दिला पा रही है.
ये भी पढ़ें: निर्भया कांड के दोषियों को सजा देने के लिए 'जल्लाद' बनेंगे रवि, राष्ट्रपति को लिखा पत्र
बता दें कि कुछ दिन पहले अस्पताल से घर लौट रही महिला वेटरनरी डॉक्टर की चार युवकों ने गैंगरेप के बाद हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.