शिमला: भाजपा संगठनात्मक जिला महासु के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष अजय श्याम ने मंडल अध्यक्षों और संगठन कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनके आधिकारिक निवास 'ओक ओवर' में भेंट की.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिमला जिला में भाजपा का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है. पहले जहां भाजपा को कम आंका जाता था वहां लोक सभा चुनावों में पार्टी ने हर जगह बढ़त हासिल की.
सीएम ने इस उपलब्धि के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को श्रेय देते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों से मिल रहे भरपूर सहयोग के कारण ही प्रदेश सरकार ने अपने लगभग दो साल के कार्यकाल में विकास की दिशा में मजबूती से अपने कदम उठाए हैं.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी क्षेत्रों का संतुलित और तीव्र विकास कर रही है. इसके परिणाम सभी के सामने हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल के दौरान सरकार ने विपक्ष को अपने खिलाफ कोई भी मुद्दा नहीं दिया है जिसके कारण विपक्ष के नेता बौखलाहट में हैं.
मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अभी से एकजुटता के साथ संगठन को और मजबूत बनाने का आह्वान किया ताकि अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन और बेहतर हो.
इस अवसर पर मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिमला जिला के सेब उत्पादकों की समस्याओं को समझा है और खुद एक बागवान होने के नाते उनके हितों के लिए कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिमला जिला में भाजपा सुदृढ़ हुई है.
साथ ही चौपाल के विधायक बलवीर ठाकुर ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और जिला के विकास को प्राथमिकता देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें: अन्नाडेल में बनी नई पार्किंग जनता को समर्पित, पार्किंग के पास ही बनेगा बुक कैफे