शिमला: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बच्चू कडू ने बीजेपी पर राजनीति चमकाने के लिए कंगना का इस्तेमाल करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी राजनीति चमकाने के लिए कंगना का इस्तेमाल कर रही है. कंगना से ज्यादा किसानों के मुद्दे महत्वपूर्ण है. इसलिए मीडिया कंगना को ज्यादा महत्व न दे.
बच्चू कडू ने कहा कि कंगना को मीडिया के द्वारा इतनी पब्लिसिटी देने की जरूरत नहीं थी. कंगना जिसकी एक पैसे की कीमत भी नहीं है, उसे पंचायत इलेक्शन में खड़ा करने पर कंगना की जमानत जब्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कंगना का कोई सामाजिक काम नहीं है. भाजपा राजनीति चमकाने के लिए कंगना का इस्तेमाल कर रही है. कंगना से ज्यादा किसानों के मुद्दे महत्वपूर्ण है. इसलिए मीडिया कंगना को ज्यादा महत्व न दे.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच को लेकर मुंबई पुलिस की आलोचना करने के बाद से कंगना महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर हैं. उन्होंने मुंबई की 'पाकिस्तान से कब्जे वाले कश्मीर' और 'पाकिस्तान' से तुलना की थी. इसके बाद राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था, जोकि अभी भी जारी है.
गौरतलब है कि 9 सितंबर को बीएमसी की तरफ से तोड़फोड़ शुरू करने के कुछ घंटे बाद बॉम्बे होईकोर्ट ने कथित अवैध निर्माणाधीन पर रोक लगा दी थी. कोर्ट ने तोड़फोड़ के खिलाफ अंतरिम राहत को लेकर कंगना की तरफ से दायर याचिका पर भी बीएमसी से जवाब मांगा.
बीएमसी ने 8 सितंबर को ऑफिस में रेनेवोशन और फिनिशिंग वर्क को लेकर स्टॉप वर्क नोटिस जारी किया था. अब बॉम्बे हाई कोर्ट, याचिका और बीएमसी के जवाब में 22 सितंबर को सुनवाई करेगा. बता दें, कंगना रनौत ने 2017 में यह बंगला खरीदा था और इस साल जनवरी में इसका उद्घाटन हुआ था.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत का बॉलीवुड पर निशाना, ट्वीट कर शो बिजनेस को बताया जहरीला