ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा सत्र: सदन की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित - शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

LIVE PAGE OF ASSEMBLY SESSION
फोटो.
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 11:01 AM IST

Updated : Aug 10, 2021, 6:00 PM IST

17:55 August 10

सत्ता पक्ष के सदस्यों जगत सिंह नेगी को सस्पेन्ड करने की मांग की.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि चर्चा बेहतर ढंग से चली थी लेकिन जगत सिंह नेगी ने अंग्रेजों के पृथु कहा है. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस को तो पैदा ही अंग्रेजों ने किया है. हिंदुस्तान का बंटवारे की पैदाबार भी कांग्रेस ने ही कि है. कश्मीर की समस्या किसने पैदा की. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि जो आपत्ति जनक शब्द कांग्रेस के सदस्यों ने बोलये हैं उन्हें सदन की कार्यवाही से हटा देना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां बहुत ज्यादा कन्फ्यूजन पैदा हो गया है. जिस प्रकार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बारे में टिप्पणी की गई है. वह कार्यवाही का हिस्सा नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी इस आपदा के क्षण में जितनी भी संस्थाएं हैं उनमें सबसे बड़ा योगदान आरएसएस का है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में समझाने वाला और बताने वाला कोई नहीं रह गया है. यह विधानसभा का अपमान है. विपक्ष को सार्थक चर्चा करनी चाहिए.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष की तरफ से जगत सिंह नेगी ने अपने व्यवहार के अनुसार विषय के ऊपर नहीं बोला. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और महारानी विक्टोरिया का जिक्र किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे वही बात करनी है जो निष्पक्ष है. इस संस्था का यहां जिक्र करना गलत है. उन्होंने कहा कि इतने वरिष्ठ सदस्य जो इस प्रकार के शब्द बोले वो रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं हो सकते.

राकेश सिंघा ने कहा कि यह प्रस्ताव जो सदन में नियम 130 के तहत सदन में पेश किया है. उनकी कल्याणकारी नीतियों पर सदन चर्चा कर रहा है. सिंघा ने कहा कि हमारे राज्य का चरित्र अपने आप में सोशल सर्विस का है.

सत्ता पक्ष के सदस्यों जगत सिंह नेगी को सस्पेन्ड करने की मांग की. इस दौरान सत्ता पक्ष के सदस्य जगत सिंह नेगी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान वीरेंद्र कंवर और जगत सिंह नेगी में बहस होने लगी.

इसके बाद विपक्ष के सदस्य सदन के बाहर चले गये लेकिन कर्नल धनीराम शांडिल सदन में बोल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सवर्ण आयोग के गठन के समर्थन में आए विक्रमादित्य सिंह, सदन में मुख्यमंत्री से की ये मांग

14:41 August 10

स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष के सदस्य सदन के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं.

नियम-130  के तहत चर्चा का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने वॉकआउट किया. स्वास्थ्य मंत्री अभी जवाब दे रहे हैं. वहीं, विपक्ष के सदस्य सदन के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं.

12:59 August 10

शिक्षा मंत्री ने कहा कि 48,613 बच्चों के लिए 30 करोड़ से अधिक धनराशि जारी की गई

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत राकेश सिंघा के द्वारा रखे प्रस्ताव के जवाब में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने कहा कि बच्चे निराशा में हैं और जब उनसे बात की तो हमने उन्हें  भरोसा किया कि जल्द उनकी स्कॉलरशिप दी जाएगी. 48,613 बच्चों के लिए 30 करोड़ से अधिक धनराशि जारी की गई है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि 2013 से 2017 तक घोटाला चलता रहा और करीब तीन सौ करोड़ से अधिक का यह घोटाला है. जयराम सरकार बनने के बाद इस घोटाले की तरफ ध्यान आया और 27 संस्थानों को संलिप्त पाया गया. सीबीआई पूरे मामले की जांच कर रही है मामले सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: देश में 'सिरमौर' होगा हिमाचल का आलू, यहां विकसित हो चुकी है आलू की कैंसर रोधी किस्म

12:05 August 10

विक्रमादित्य सिंह ने की सवर्ण आयोग के गठन की मांग

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पॉइंट ऑफ आर्डर के तहत कहा कि हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग के निवेदन को मुख्यमंत्री सुनें यह मेरा विचार पार्टी लाइन से हटकर है. उन्होंने कहा कि मैं किसी के हक को छीनने की बात नहीं कर रहा हूं. विक्रमादित्य सिंह ने सवर्ण आयोग के गठित की मांग रखी.

विक्रमादित्य सिंह के सावल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि आयोग गठन की मांग को लेकर वो मुझसे भी दो बार मिले थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसी वर्ग के खिलाफ बोलें और नारे लगाएं यह ठीक नहीं है. जिस भाषा का प्रयोग उन्होंने किया वह ठीक नहीं है. हमने उन्हें कहा कि देश में दो ही राज्य हैं जहां सवर्ण आयोग का गठन हुआ है. ऐसी सूरत में मैंने आग्रह किया है कि आंदोलन ना करें. इसलिए संवेदनशील विषय को संवेदनशील होकर ही हाल करना होगा. जहां तक विधानसभा सदस्य ने बात कही है, इसमें कुछ ढूंढने की कोशिश हो रही है.

ये भी पढ़ें: सोलन: NH-5 पर क्यारीबंगला में दरकी पहाड़ी, मलबे की चपेट में आई सड़क पर खड़ी JCB मशीन

11:50 August 10

पेट स्कैन मशीन पर सदन में पूछा गया सवाल

विधायक रामलाल ठाकुर (MLA Ramlal Thakur) ने पूछा कि एक्सरे वाले मरीजों से दोगुना दाम वसूल रहे हैं. इसके अलावा 12 अस्पतालों सीटी स्कैन और 72 अस्पतालों में अल्ट्रा साउंड की सुविधा उपलब्ध है, इनमें कितने मरीजों को सुविधा दी गई. इसके अलावा पेट स्कैन टेस्ट के लिए क्या किया जा रहा है.  

इसपर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि 118 स्वास्थ्य केंद्रों पर पीपीपी मोड पर एक्सरे सुविधा दी जा रही है. 3 मार्च  2021 से यह सुविधा निःशुक्ल है. पुराने हो जाने के कारण कई स्थानों पर मशीनें खराब हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने माना कि प्राइवेट में अधिक दाम वसूले जा रहे हैं. इसको रोकने के लिए जिन अस्पतालों में मशीनें खराब हैं, उन्हें ठीक किया जाएगा. पेट स्कैन मशीन हिमाचल में नहीं है. इनको देखते हुए बजट में प्रावधान किया गया है कि आईजीएमसी में फॉरेस्ट क्लियरेंस के बाद यह मशीन लगा दी जाएगी.  

इसपर रामलाल ने पूछा कि जब तक हिमाचल में पेट स्कैन नहीं है, तब तक मरीजों को लूटपाट से बचने के लिए क्या कर रहे हैं. इसपर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के तहत ऐसे रोगियों की सहायता की जाती है, जिनके पास महंगे टेस्ट करवाने के पैसे नहीं है. इसके बारे में अभी कोई निश्चित योजना नहीं है. इसपर विचार किया जा सकता है.  

जगत सिंह नेगी ने कहा कि कई सालों से इस मशीन को लगाने की बात की जा रही है. अभी तक यह मशीन नहीं लगाई गई. इसपर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा जैसे ही क्लियरेंस मिलेगी वैसे ही मशीन लगा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, बढ़ सकती है पाबंदियां, नियमित कक्षाओं पर भी पुनः विचा

11:42 August 10

राकेश जम्वाल ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र पर पूछा सवाल

सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने प्रश्न पूछा कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र करला व करड़ा कब स्थापित किए गए.  इसपर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने उत्तर दिया कि सुंदरनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र कराला 15.10.1999  को 97.03  लाख और  कुराड़ा  24.4.1998 को खोले गए हैं और 1 लाख स्वीकृत किया गया है. राकेश जम्वाल ने अधिक राशि जारी करने का आग्रह किया.

11:23 August 10

नई मंजिल नई राहें योजनाओं पर पूछा गया सवाल

कुल्लू विधायक सुंदर सिंह ने पूछा कि पिछले तीन सालों में कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में नई रहें नई मंजिलें के तहत कितनी योजनाएं स्वीकृत की गई हैं ?

इसपर मुख्यमंत्री ने लिखित जवाब में कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कोई योजना स्वीकृत नहीं कि गई है. सुंदर सिंह ने कहा कुल्लू के लिए पर्यटन की इस योजना के तहत कोई स्कीम नहीं आना निराशाजनक है. इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत प्राथमिकता उन क्षेत्रों को दी गई है जहां भी तक पर्यटन की दृष्टि से कोई कार्य नहीं किया गया है. इसलिए ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है. केवल चार से पांच स्थानों को ही चिन्हित किया गया है. केवल वहीं ध्यान केंद्रित किया गया है.

11:18 August 10

आनी की दोनों पंचायतों को मिलेगा भवन

आनी से विधायक किशोरी लाल ने पूछ की नगर पंचायत आनी और निरमंड के भवन निर्माण करवाने पर सरकार क्या विचार रखती है ?

इसपर जवाब देते हुए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार आनी विधानसभा क्षेत्र के तहत दोनों नगर पंचायतों का भवन निर्माण किया जाएगा. अभी नगर पंचायत निरमंड के भवन निर्माण के लिए भूमि के चयन का मामला नगर पंचायत के विचारधीन है.

11:15 August 10

संपर्क मार्गों पर पूछे गए सवाल का सीएम ने दिया जवाब

प्रश्नकाल में जगत सिंह नेगी ने पूछा कि 31 जनवरी 2021 तक किन्नौर में कितने संपर्क मार्गों को विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत लिया है. कितने संपर्क मार्ग ऐसे हैं जिनकी डीपीआर तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के साथ क्यों एफआरए के मामले में भेदभाव किया जा रहा है.

इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एफआरए के कारण बहुत से विकासात्मक कार्य रुके पड़े हैं यह सत्य है. इसके अलावा जहां तक किन्नौर की बात है तो सुंगर कांड संपर्क सड़क की डीपीआर बनाई जा रही है. बोध मन्दिर से नाला मुरंग के संपर्क के लिए एफआईए की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, परंतु निजी भूमि की गिफ्ट डीड अभी प्राप्त नहीं हुई है. डीड प्राप्त होने पर इन संपर्क मार्गों की डीपीआर बनाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अर्ली हियरिंग की कोशिश की जा रही है. बहुत कोशिशों के बाद हमारी एक सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई, जिसमें 600 के करीब मामले फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लगे और स्वीकृति मिली. अब प्रदेश सरकार फिर कोशिश कर रही है कि अन्य मामले जो बचे हैं उनकी सुनवाई भी जल्द हो और सुप्रीम कोर्ट से पास हो सके.  

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं और हमने प्रोटेस्ट भी किया कि अन्य राज्यों की तरह हमें भी वही फारेस्ट क्लियरेंस का प्रोसेस फॉलो करने की सुविधा मिले.

08:09 August 10

सदन की 7वें दिन की कार्यवाही शुरू

शिमला: हिमाचल विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र का आज 7वां दिन है. सदन की कार्यवाही जारी है. सत्र के छठे दिन यानी सोमवार के दिन की कार्यवाही में विपक्ष ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार पर टीकाकरण में फिजूलखर्ची के आरोप लगाए थे. 

17:55 August 10

सत्ता पक्ष के सदस्यों जगत सिंह नेगी को सस्पेन्ड करने की मांग की.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि चर्चा बेहतर ढंग से चली थी लेकिन जगत सिंह नेगी ने अंग्रेजों के पृथु कहा है. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस को तो पैदा ही अंग्रेजों ने किया है. हिंदुस्तान का बंटवारे की पैदाबार भी कांग्रेस ने ही कि है. कश्मीर की समस्या किसने पैदा की. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि जो आपत्ति जनक शब्द कांग्रेस के सदस्यों ने बोलये हैं उन्हें सदन की कार्यवाही से हटा देना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां बहुत ज्यादा कन्फ्यूजन पैदा हो गया है. जिस प्रकार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बारे में टिप्पणी की गई है. वह कार्यवाही का हिस्सा नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी इस आपदा के क्षण में जितनी भी संस्थाएं हैं उनमें सबसे बड़ा योगदान आरएसएस का है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में समझाने वाला और बताने वाला कोई नहीं रह गया है. यह विधानसभा का अपमान है. विपक्ष को सार्थक चर्चा करनी चाहिए.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष की तरफ से जगत सिंह नेगी ने अपने व्यवहार के अनुसार विषय के ऊपर नहीं बोला. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और महारानी विक्टोरिया का जिक्र किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे वही बात करनी है जो निष्पक्ष है. इस संस्था का यहां जिक्र करना गलत है. उन्होंने कहा कि इतने वरिष्ठ सदस्य जो इस प्रकार के शब्द बोले वो रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं हो सकते.

राकेश सिंघा ने कहा कि यह प्रस्ताव जो सदन में नियम 130 के तहत सदन में पेश किया है. उनकी कल्याणकारी नीतियों पर सदन चर्चा कर रहा है. सिंघा ने कहा कि हमारे राज्य का चरित्र अपने आप में सोशल सर्विस का है.

सत्ता पक्ष के सदस्यों जगत सिंह नेगी को सस्पेन्ड करने की मांग की. इस दौरान सत्ता पक्ष के सदस्य जगत सिंह नेगी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान वीरेंद्र कंवर और जगत सिंह नेगी में बहस होने लगी.

इसके बाद विपक्ष के सदस्य सदन के बाहर चले गये लेकिन कर्नल धनीराम शांडिल सदन में बोल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सवर्ण आयोग के गठन के समर्थन में आए विक्रमादित्य सिंह, सदन में मुख्यमंत्री से की ये मांग

14:41 August 10

स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष के सदस्य सदन के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं.

नियम-130  के तहत चर्चा का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने वॉकआउट किया. स्वास्थ्य मंत्री अभी जवाब दे रहे हैं. वहीं, विपक्ष के सदस्य सदन के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं.

12:59 August 10

शिक्षा मंत्री ने कहा कि 48,613 बच्चों के लिए 30 करोड़ से अधिक धनराशि जारी की गई

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत राकेश सिंघा के द्वारा रखे प्रस्ताव के जवाब में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने कहा कि बच्चे निराशा में हैं और जब उनसे बात की तो हमने उन्हें  भरोसा किया कि जल्द उनकी स्कॉलरशिप दी जाएगी. 48,613 बच्चों के लिए 30 करोड़ से अधिक धनराशि जारी की गई है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि 2013 से 2017 तक घोटाला चलता रहा और करीब तीन सौ करोड़ से अधिक का यह घोटाला है. जयराम सरकार बनने के बाद इस घोटाले की तरफ ध्यान आया और 27 संस्थानों को संलिप्त पाया गया. सीबीआई पूरे मामले की जांच कर रही है मामले सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: देश में 'सिरमौर' होगा हिमाचल का आलू, यहां विकसित हो चुकी है आलू की कैंसर रोधी किस्म

12:05 August 10

विक्रमादित्य सिंह ने की सवर्ण आयोग के गठन की मांग

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पॉइंट ऑफ आर्डर के तहत कहा कि हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग के निवेदन को मुख्यमंत्री सुनें यह मेरा विचार पार्टी लाइन से हटकर है. उन्होंने कहा कि मैं किसी के हक को छीनने की बात नहीं कर रहा हूं. विक्रमादित्य सिंह ने सवर्ण आयोग के गठित की मांग रखी.

विक्रमादित्य सिंह के सावल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि आयोग गठन की मांग को लेकर वो मुझसे भी दो बार मिले थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसी वर्ग के खिलाफ बोलें और नारे लगाएं यह ठीक नहीं है. जिस भाषा का प्रयोग उन्होंने किया वह ठीक नहीं है. हमने उन्हें कहा कि देश में दो ही राज्य हैं जहां सवर्ण आयोग का गठन हुआ है. ऐसी सूरत में मैंने आग्रह किया है कि आंदोलन ना करें. इसलिए संवेदनशील विषय को संवेदनशील होकर ही हाल करना होगा. जहां तक विधानसभा सदस्य ने बात कही है, इसमें कुछ ढूंढने की कोशिश हो रही है.

ये भी पढ़ें: सोलन: NH-5 पर क्यारीबंगला में दरकी पहाड़ी, मलबे की चपेट में आई सड़क पर खड़ी JCB मशीन

11:50 August 10

पेट स्कैन मशीन पर सदन में पूछा गया सवाल

विधायक रामलाल ठाकुर (MLA Ramlal Thakur) ने पूछा कि एक्सरे वाले मरीजों से दोगुना दाम वसूल रहे हैं. इसके अलावा 12 अस्पतालों सीटी स्कैन और 72 अस्पतालों में अल्ट्रा साउंड की सुविधा उपलब्ध है, इनमें कितने मरीजों को सुविधा दी गई. इसके अलावा पेट स्कैन टेस्ट के लिए क्या किया जा रहा है.  

इसपर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि 118 स्वास्थ्य केंद्रों पर पीपीपी मोड पर एक्सरे सुविधा दी जा रही है. 3 मार्च  2021 से यह सुविधा निःशुक्ल है. पुराने हो जाने के कारण कई स्थानों पर मशीनें खराब हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने माना कि प्राइवेट में अधिक दाम वसूले जा रहे हैं. इसको रोकने के लिए जिन अस्पतालों में मशीनें खराब हैं, उन्हें ठीक किया जाएगा. पेट स्कैन मशीन हिमाचल में नहीं है. इनको देखते हुए बजट में प्रावधान किया गया है कि आईजीएमसी में फॉरेस्ट क्लियरेंस के बाद यह मशीन लगा दी जाएगी.  

इसपर रामलाल ने पूछा कि जब तक हिमाचल में पेट स्कैन नहीं है, तब तक मरीजों को लूटपाट से बचने के लिए क्या कर रहे हैं. इसपर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के तहत ऐसे रोगियों की सहायता की जाती है, जिनके पास महंगे टेस्ट करवाने के पैसे नहीं है. इसके बारे में अभी कोई निश्चित योजना नहीं है. इसपर विचार किया जा सकता है.  

जगत सिंह नेगी ने कहा कि कई सालों से इस मशीन को लगाने की बात की जा रही है. अभी तक यह मशीन नहीं लगाई गई. इसपर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा जैसे ही क्लियरेंस मिलेगी वैसे ही मशीन लगा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, बढ़ सकती है पाबंदियां, नियमित कक्षाओं पर भी पुनः विचा

11:42 August 10

राकेश जम्वाल ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र पर पूछा सवाल

सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने प्रश्न पूछा कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र करला व करड़ा कब स्थापित किए गए.  इसपर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने उत्तर दिया कि सुंदरनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र कराला 15.10.1999  को 97.03  लाख और  कुराड़ा  24.4.1998 को खोले गए हैं और 1 लाख स्वीकृत किया गया है. राकेश जम्वाल ने अधिक राशि जारी करने का आग्रह किया.

11:23 August 10

नई मंजिल नई राहें योजनाओं पर पूछा गया सवाल

कुल्लू विधायक सुंदर सिंह ने पूछा कि पिछले तीन सालों में कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में नई रहें नई मंजिलें के तहत कितनी योजनाएं स्वीकृत की गई हैं ?

इसपर मुख्यमंत्री ने लिखित जवाब में कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कोई योजना स्वीकृत नहीं कि गई है. सुंदर सिंह ने कहा कुल्लू के लिए पर्यटन की इस योजना के तहत कोई स्कीम नहीं आना निराशाजनक है. इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत प्राथमिकता उन क्षेत्रों को दी गई है जहां भी तक पर्यटन की दृष्टि से कोई कार्य नहीं किया गया है. इसलिए ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है. केवल चार से पांच स्थानों को ही चिन्हित किया गया है. केवल वहीं ध्यान केंद्रित किया गया है.

11:18 August 10

आनी की दोनों पंचायतों को मिलेगा भवन

आनी से विधायक किशोरी लाल ने पूछ की नगर पंचायत आनी और निरमंड के भवन निर्माण करवाने पर सरकार क्या विचार रखती है ?

इसपर जवाब देते हुए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार आनी विधानसभा क्षेत्र के तहत दोनों नगर पंचायतों का भवन निर्माण किया जाएगा. अभी नगर पंचायत निरमंड के भवन निर्माण के लिए भूमि के चयन का मामला नगर पंचायत के विचारधीन है.

11:15 August 10

संपर्क मार्गों पर पूछे गए सवाल का सीएम ने दिया जवाब

प्रश्नकाल में जगत सिंह नेगी ने पूछा कि 31 जनवरी 2021 तक किन्नौर में कितने संपर्क मार्गों को विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत लिया है. कितने संपर्क मार्ग ऐसे हैं जिनकी डीपीआर तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के साथ क्यों एफआरए के मामले में भेदभाव किया जा रहा है.

इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एफआरए के कारण बहुत से विकासात्मक कार्य रुके पड़े हैं यह सत्य है. इसके अलावा जहां तक किन्नौर की बात है तो सुंगर कांड संपर्क सड़क की डीपीआर बनाई जा रही है. बोध मन्दिर से नाला मुरंग के संपर्क के लिए एफआईए की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, परंतु निजी भूमि की गिफ्ट डीड अभी प्राप्त नहीं हुई है. डीड प्राप्त होने पर इन संपर्क मार्गों की डीपीआर बनाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अर्ली हियरिंग की कोशिश की जा रही है. बहुत कोशिशों के बाद हमारी एक सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई, जिसमें 600 के करीब मामले फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लगे और स्वीकृति मिली. अब प्रदेश सरकार फिर कोशिश कर रही है कि अन्य मामले जो बचे हैं उनकी सुनवाई भी जल्द हो और सुप्रीम कोर्ट से पास हो सके.  

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं और हमने प्रोटेस्ट भी किया कि अन्य राज्यों की तरह हमें भी वही फारेस्ट क्लियरेंस का प्रोसेस फॉलो करने की सुविधा मिले.

08:09 August 10

सदन की 7वें दिन की कार्यवाही शुरू

शिमला: हिमाचल विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र का आज 7वां दिन है. सदन की कार्यवाही जारी है. सत्र के छठे दिन यानी सोमवार के दिन की कार्यवाही में विपक्ष ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार पर टीकाकरण में फिजूलखर्ची के आरोप लगाए थे. 

Last Updated : Aug 10, 2021, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.