शिमला: लोकसभा चुनाव के दौरान हिमाचल आने वाले कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंप दी गई है. सूची में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह प्रमुख हैं. एआईसीसी महासचिव मोती लाल वोरा ने निर्वाचन के सचिव को इन स्टार प्रचारकों की सूची भेजी है.
प्रदेश कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में कुलदीप राठौर, वीरभद्र सिंह, सुधीर शर्मा, राजेश धर्माणी, आशा कुमारी, मुकेश अग्निहोत्री, पंडित सुखराम, प्रवीण डावर, जीएम बाली, जैनब चंदेल, राकेश किमटा और कवंर अजय बहादुर सिंह शामिल हैं.
केंद्रीय स्टार प्रचारकों की सूची में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, रजनी पाटिल, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, सुष्मिता देव, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अशोक गहलोत, कमनाथ, कैप्टन अमरेंद्र सिंह, राज बब्बर, राजीव शुक्ला, हरीश रावत, गुरकीरत सिंह, सचिन पायलट, नवजोत सिंह सिधु और भुवेंद्र हुड्डा शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार हिमाचल कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू को शामिल नहीं किया गया है. सुक्खू को प्रदेश के स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर करने से उन्हें बड़ा झटका लगा है.
बता दें कि सुक्खू दावा कर रहे थे कि कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें प्रचार करने के लिए फ्री हैंड दिया है, लेकिन स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम शामिल न होने से उन्हें बड़ा झटका लगा है. वहीं, उनके साथ पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किया गया है.