ETV Bharat / state

31 मई के बाद अनलॉक हो सकता है हिमाचल, CM जयराम ठाकुर ने दिए संकेत - Health Department Himachal

हिमाचल प्रदेश में 31 मई के बाद चरणबद्ध तरीके से अनलॉक प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके संकेत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद दिए हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,  cm jairam thakur
फोटो
author img

By

Published : May 26, 2021, 4:07 PM IST

Updated : May 26, 2021, 8:14 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संकेत दिए हैं कि हिमाचल प्रदेश में 31 मई के बाद चरणबद्ध तरीके से अनलॉक प्रक्रिया शुरू की जाएगी. हिमाचल सरकार ने स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न एजेंसियों के जरिए जनता का फीडबैक लिया था. इसके अनुसार अधिकांश लोगों का यही मत था कि 26 मई के बाद भी कुछ समय के लिए कोरोना कर्फ्यू की बंदिशें इसी तरह लागू रहें.

कारोबारियों ने सरकार को बताई अपनी दिक्कतें

शिमला में मुख्यमंत्री से मिलने आए कारोबारियों के प्रतिनिधि मंडल ने सरकार को मांग पत्र के जरिए अपनी दिक्कतें बताई. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सही है कि कोरोना कर्फ्यू के कारण व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए बंदिशें जरूरी थी.

वीडियो रिपोर्ट.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के कारण ही प्रदेश में संक्रमण के एक्टिव केस सुखद रूप से कम हुए हैं. वैसे तो हिमाचल में पहले आदेश के मुताबिक 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है. कैबिनेट में लिए गए फैसले के अनुसार इसे पांच दिन ही और बढ़ाया गया है. कोरोना की समीक्षा से अनुमान है कि आगामी पांच दिनों में एक्टिव केस और 10 से 12 हजार कम हो जाएंगे. ऐसे में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाना एक उचित फैसला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के अन्य वर्गों के साथ-साथ सरकार कारोबारियों की दिक्कतों का भी ध्यान रखेगी.

कोरोना के मामले कम होने पर खोले जाएंगे बाजार

व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोमेश शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए 10 जिलों के अध्यक्ष सहित 50 लोगों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा था. मंडी से जिला अध्यक्ष राजेश महेंद्रु, बिलासपुर से महिपाल संख्यान, सोलन से कुशल सेठी, शिमला से इंदरजीत सिंह, केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन से हेमंत शर्मा, स्वर्णकार एसोसिएशन के सुफल सूद, कांगड़ा से सचिन शर्मा और चंबा से राजेश खन्ना मुख्यमंत्री से मिले.

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा मुख्यमंत्री का कहना था कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले इसी तरह से कम होते चले गए तो सरकार दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की इजाजत दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: 27 मई को दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संकेत दिए हैं कि हिमाचल प्रदेश में 31 मई के बाद चरणबद्ध तरीके से अनलॉक प्रक्रिया शुरू की जाएगी. हिमाचल सरकार ने स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न एजेंसियों के जरिए जनता का फीडबैक लिया था. इसके अनुसार अधिकांश लोगों का यही मत था कि 26 मई के बाद भी कुछ समय के लिए कोरोना कर्फ्यू की बंदिशें इसी तरह लागू रहें.

कारोबारियों ने सरकार को बताई अपनी दिक्कतें

शिमला में मुख्यमंत्री से मिलने आए कारोबारियों के प्रतिनिधि मंडल ने सरकार को मांग पत्र के जरिए अपनी दिक्कतें बताई. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सही है कि कोरोना कर्फ्यू के कारण व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए बंदिशें जरूरी थी.

वीडियो रिपोर्ट.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के कारण ही प्रदेश में संक्रमण के एक्टिव केस सुखद रूप से कम हुए हैं. वैसे तो हिमाचल में पहले आदेश के मुताबिक 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है. कैबिनेट में लिए गए फैसले के अनुसार इसे पांच दिन ही और बढ़ाया गया है. कोरोना की समीक्षा से अनुमान है कि आगामी पांच दिनों में एक्टिव केस और 10 से 12 हजार कम हो जाएंगे. ऐसे में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाना एक उचित फैसला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के अन्य वर्गों के साथ-साथ सरकार कारोबारियों की दिक्कतों का भी ध्यान रखेगी.

कोरोना के मामले कम होने पर खोले जाएंगे बाजार

व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोमेश शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए 10 जिलों के अध्यक्ष सहित 50 लोगों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा था. मंडी से जिला अध्यक्ष राजेश महेंद्रु, बिलासपुर से महिपाल संख्यान, सोलन से कुशल सेठी, शिमला से इंदरजीत सिंह, केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन से हेमंत शर्मा, स्वर्णकार एसोसिएशन के सुफल सूद, कांगड़ा से सचिन शर्मा और चंबा से राजेश खन्ना मुख्यमंत्री से मिले.

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा मुख्यमंत्री का कहना था कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले इसी तरह से कम होते चले गए तो सरकार दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की इजाजत दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: 27 मई को दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात

Last Updated : May 26, 2021, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.