ETV Bharat / state

रोहड़ू सब्जी मंडी के पास निर्माणाधीन भवन पर गिरा पहाड़, मलबे में दबे जेसीबी और टिप्पर - रोहड़ू सब्जी मंडी

रोहड़ू सब्जी मंडी के पास निर्माणाधीन भवन पर पहाड़ ढह गया. पहाड़ के नीचे एक टिप्पर व जेसीबी दब गए. हांलाकि ड्राइवर को मामूली चोटों आई हैं.

Rohru Vegetable Market
रोहड़ू सब्जी मंडी के पास निर्माणाधीन भवन पर गिरा पहाड़.
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 10:22 PM IST

शिमला: जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल के समीप बनी सब्जी मंडी के पास एक निर्माणाधीन ढह गया. भवन पर पहाड़ मलबा गिरा जिससे वो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में एक टिप्पर और जेसीबी भी मलबे के नीचे दब गए.

गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. जब भवन पर मलबा गिरा उस दौरान टिप्पर और जेसीबी चालक अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए.

वीडियो रिपोर्ट.

टिप्पर और जेसीबी भवन के करीब टिप्पर व जेसीबी पत्थर उठा रहे थे. पहाड़ से गिरे अचानक मलबे के कारण निर्माणाधीन भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, इस हादसे में चालकों को हलकी चोटें आई हैं.

शिमला: जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल के समीप बनी सब्जी मंडी के पास एक निर्माणाधीन ढह गया. भवन पर पहाड़ मलबा गिरा जिससे वो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में एक टिप्पर और जेसीबी भी मलबे के नीचे दब गए.

गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. जब भवन पर मलबा गिरा उस दौरान टिप्पर और जेसीबी चालक अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए.

वीडियो रिपोर्ट.

टिप्पर और जेसीबी भवन के करीब टिप्पर व जेसीबी पत्थर उठा रहे थे. पहाड़ से गिरे अचानक मलबे के कारण निर्माणाधीन भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, इस हादसे में चालकों को हलकी चोटें आई हैं.

Intro:रोहड़ू 14-12-2019 प्रदीप कुमार राहीBody:करः- रोहड़ू के सब्जी मंडी के पास भवन पर पहाड़ ढहने से बाल बाल बचे लोग
भवन के साथ एक जैसीबी व टिपर मलवे मे दबा
प्रदीप राही
वीओ ः- रोहड़ू के सब्जी मंड़ी के पास एक निर्माणाधीन बावन पर पहाड़ ढहने
से मलवे के निचे एक टिपर व जेसीबी दब गए गनिमत यह रही की टिपर व जेसीबी
के डराईवर जान बचाने मे कामयाब हो गए
वीओः- दोपहर के करीब इस भवन के पास टिपर व जेसीबी पत्थर उटा रहे थे की
आचानक भवन पर पहाड़ ढह या जिस से जहां निर्माणाधीन भवन पुरी तरह से
क्षतिग्रस्त होगया व साथ -2 टिपर व जेसीबी इसके निचे दब गए । ड्राइवर को
मामुली चोटो के साथ कोइ नुकसान नही हुआ
बाईट --ड्राईवर
Conclusion:रोहड़ू के सब्जी मंडी के पास भवन पर पहाड़ ढहने से बाल बाल बचे लोग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.