शिमला: जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल के समीप बनी सब्जी मंडी के पास एक निर्माणाधीन ढह गया. भवन पर पहाड़ मलबा गिरा जिससे वो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में एक टिप्पर और जेसीबी भी मलबे के नीचे दब गए.
गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. जब भवन पर मलबा गिरा उस दौरान टिप्पर और जेसीबी चालक अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए.
टिप्पर और जेसीबी भवन के करीब टिप्पर व जेसीबी पत्थर उठा रहे थे. पहाड़ से गिरे अचानक मलबे के कारण निर्माणाधीन भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, इस हादसे में चालकों को हलकी चोटें आई हैं.