शिमलाः राजधानी शिमला में आरटीओ ऑफिस के पास एक ढारे पर भूस्खलन होने की वजह से चार लोग उसमें दब गए. मलबे के नीचे दबने से दो बच्चियों और एक महिला की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे इलाज के लिए आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है.
बता दें कि ये सभी सदस्य एक ही परिवार के थे जो प्रवासी हैं और यहां पर मजदूरी का काम करते थे. ढारे पर सुबह करीब आज करीब छह बजे मलबा गिरा था जिसमें ये सभी लोग दब गए थे. मौके पर रेस्कयू टीम ने दो बच्चयों को शवों और एक व्यक्ति को निकाल लिया था और एक महिला मलबे में दबी थी.
टीम ने करीब चार घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद महिला के शव को भी मलबे से निकाल दिया. पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए हादसे में तीन की मौत और एक व्यक्ति के घायल होने की पुष्टि की है.