कुल्लू: जिला पुलिस कर्फ्यू के नियमों की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई कर रही है. पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 43 मुकदमे पंजीकृत किए हैं, जिनमें 73 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 33 गाड़ियों को इंपाउंड किया गया है.
![kullu police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-kul-police-work-img-7204051_14042020083827_1404f_1586833707_592.jpg)
साथ ही 337 लोग जिनमें अन्य राज्यों के श्रमिक व हिमाचल के अन्य जिलों के लोग शामिल हैं, जो पैदल ही चोरी-छिपे जिला से बाहर जाने की कोशिश कर रहे थे. इन सभी को वापस भेज दिया गया है. मार्केट व कमेटी एरिया में कर्फ्यू अवहेलना के लिए पुलिस एक्ट के अंतर्गत 63 लोगों के चालान भी किए गए हैं.
![kullu police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-kul-police-work-img-7204051_14042020083827_1404f_1586833707_689.jpg)
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि कर्फ्यू की मॉनिटरिंग पुलिस नाकाबंदी, पेट्रोलिंग टीम, ड्रोन सर्विलांस, कैमरा माउंट व्हीकल सर्विलांस, मोबाइल QRT इत्यादि द्वारा की जा रही है.